अब इस बात से कतई इनकार नहीं किया जा सकता कि Honda भी एक Compact SUV पर काम कर रही है जिसे Brio के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। आपको बता दें कि ये नई Compact SUV जिसका कोड नेम '2SJ' रखा गया था, पिछले महीने टेस्टिंग के लिए भारत भी लाई गई थी जिससे यह साफ होता है कि कंपनी इस कार को भारत में भी लॉन्च करने का मन बना चुकी है।
Honda ने अब इस कार का स्केच जारी कर दिया है जिसे BR-V नाम दिया गया है। कंपनी ने यह संकेत दे दिया है कि इस कार को एशियन मार्केट के साथ साथ भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि BR-V को जल्द ही आयोजित होने वाले Gaikindo Indonesian International Auto Show 2015 में लोगों के सामने रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि BR-V में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। जहां तक BR-V के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी City में भी करती है। हालांकि भारतीय बाज़ार के लिए कंपनी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन का भी आप्शन उतार सकती है।
Honda ने अब इस कार का स्केच जारी कर दिया है जिसे BR-V नाम दिया गया है। कंपनी ने यह संकेत दे दिया है कि इस कार को एशियन मार्केट के साथ साथ भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि BR-V को जल्द ही आयोजित होने वाले Gaikindo Indonesian International Auto Show 2015 में लोगों के सामने रखा जाएगा।
बताया जा रहा है कि BR-V में 7 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। जहां तक BR-V के इंजन की बात करें तो इस गाड़ी में 1.5-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जिसका इस्तेमाल कंपनी City में भी करती है। हालांकि भारतीय बाज़ार के लिए कंपनी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन का भी आप्शन उतार सकती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं