विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2015

नई बाइक : Hero 'Xtreme Sports' लॉन्च, कीमत 72,725 रुपये

नई बाइक : Hero 'Xtreme Sports' लॉन्च, कीमत 72,725 रुपये
नई दिल्ली: Hero ने अपनी नई बाइक 'Xtreme Sports' को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की पहली झलक दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014 के दौरान दिखाई गई थी। इस नई बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 72,725 रुपये रखी गई है। कंपनी के मुताबिक 'Xtreme Sports' पहले से बाज़ार में मौजूद 'Xtreme' से ज्यादा पावरफुल और स्पोर्टी है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है, 'Xtreme Sports ना सिर्फ स्पोर्टी राइड के लिए डिजाइन की गई है बल्कि इसका इंजन भी काफी पावरफुल है। इस बाइक की स्टाइलिंग बाइक प्रेमियों को अपनी ओर जरूर आकर्षित करेगी।'

Hero Xtreme Sports में 149.2cc एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 15.6 बीएचपी @ 8500rpm और 13.5Nm टॉर्क की ताकत देता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक महज़ 4.7 सेकेंड्स में 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

अगर डिजाइन की बात की जाए तो इस बाइक में कई बाहरी फीचर्स लगाए गए हैं। जिसमें एयरोडायनेमिक वाइज़र के साथ फ्रंट क्राउल, नई 'Wolf-Eye' हेडलाइट, ट्विन LED पायलट लैंप शामिल है। Hero Xtreme Sports पांच रंगों में उपलब्ध होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाइक, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2014, हीरो मोटर्स, Xtreme Sports, Hero Motor, Bike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com