Yamaha R15 S
Yamaha ने चौंकाने वाला कदम उठाते हुए, फर्स्ट-जेनेरेशन Yamaha R15 को देश में दोबारा लॉन्च कर दिया है। ये बाइक YZF-R15 S के नाम से जानी जाएगी। R15 S की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये रखी गई है।
इस बाइक को नई एलॉय व्हील, नई पिलीयन ग्रैब बार और नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस नई बाइक को पुरानी डिजाइन पर ही तैयार किया गया है और सिंगल-पीस सीट के साथ ही उतारा गया है ताकि कंफर्ट लेवल को उसी तरह रखा जा सके जिसके लिए फर्स्ट जेनेरेशन R15 जानी जाती थी।
YZF-R15 S का व्हीबेस R15 वर्ज़न 2 की तुलना में 55mm छोटा है साथ ही वजन में भी ये 5 किलोग्राम कम है। R15 में 149.8cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक का इंजन 17 बीएचपी की ताकत 15Nm टॉर्क देता है।
इस बाइक को नई एलॉय व्हील, नई पिलीयन ग्रैब बार और नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च किया गया है। इस नई बाइक को पुरानी डिजाइन पर ही तैयार किया गया है और सिंगल-पीस सीट के साथ ही उतारा गया है ताकि कंफर्ट लेवल को उसी तरह रखा जा सके जिसके लिए फर्स्ट जेनेरेशन R15 जानी जाती थी।
YZF-R15 S का व्हीबेस R15 वर्ज़न 2 की तुलना में 55mm छोटा है साथ ही वजन में भी ये 5 किलोग्राम कम है। R15 में 149.8cc, सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है। 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक का इंजन 17 बीएचपी की ताकत 15Nm टॉर्क देता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Yamaha, Yamaha Bikes In India, Yamaha R15, Yamaha R15 2.0, Yamaha R15 S, यामाहा, यामाहा बाइक, यामाहा आर15