विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2015

भारत में लॉन्च हुई स्टाइलिश Abarth 595 Competizione, जाने इसकी खासियत

भारत में लॉन्च हुई स्टाइलिश Abarth 595 Competizione, जाने इसकी खासियत
नई दिल्ली: Fiat इंडिया ने आखिरकार भारत में Abarth 595 Competizione को लॉन्च कर ही दिया। दिल्ली में Abarth 595 Competizione की एक्स-शोरूम कीमत 29.85 लाख रुपये रखी गई है। इस 3-डोर हैचबैक में 1.4-लीटर T-Jet इंजन लगाया गया है जो 159 बीएचपी और 230Nm की ताकत देता है।

आपको बता दें कि 'नॉर्मल मोड' में इस कार का इंजन 206Nm का टॉर्क देता है तो वहीं 'स्पोर्ट्स मोड' में इंजन 230Nm का टॉर्क देता है। इस कार में मैनुअल ओवर राइड के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन लगाया गया है। वहीं, इस हाई-परफॉर्मेंस हैचबैक में 17 इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है।

Abarth 595 Competizione को Fiat 500 Cinquecento की तर्ज पर बनाया गया है। इस कार में Xenon twin हेडलैंप, twin exhaust, सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक स्पोर्टी लुक देते हैं। गाड़ी के अंदर Sabelt रेसिंग सीट, 7-इंच TFT कलर डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट पैनल, स्प्लिट रियर सीट जैसे फीचर्स गाड़ी को एक अलग फील देते हैं।

कंफर्ट की बात की जाए तो Abarth 595 Competizione में क्लाइमेट कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग-व्हील (इंटिग्रेटेड कंट्रोल के साथ) और रियर पार्किंग सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेफ्टी फीचर्स में एयरबैग, टॉर्क ट्रांसफर कंट्रोल और FSD (Frequency Selective Damping) टेक्नोलॉजी के साथ सस्पेंशन शामिल है।

Abarth 595 Competizione चार रंगों- Iridato White, Scorpione Black, Cordolo Red और Campovolo Grey में उपलब्ध होगी। इस कार को भारत में CBU के ज़रिए लाया जाएगा, इसलिए शुरुआत में ये नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और बंगलुरु के चुनिंदा Fiat डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगी।

लॉन्च के मौके पर FCA इंडिया ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर Kevin Flynn ने कहा 'Abarth 595 Competizione एक स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस कूप है और पूरी दुनिया में अपनी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। भारत में इसके लॉन्च के बाद कंपनी को ये पूरा विश्वास है कि ये भारतीय ग्राहकों को भी बहुत पसंद आएगी।'

Kevin Flynn ने इस मौके पर ये भी बताया कि कंपनी जल्द ही Punto Abarth के भी भारत में लॉन्च करेगी। हालांकि उन्होंने ये साफ नहीं किया कि इस कार को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये कार त्योहारों के सीज़न में भारत में लॉन्च की जा सकती है।

Fiat Abarth 595 Competizione की खासियत:
इंजन: 1368cc
पावर: 159 बीएचपी
टॉर्क: 206Nm (नॉर्मल मोड)/ 230Nm (स्पोर्ट्स मोड)
0-100 किलोमीटर/घंटा: 7.6 सेकेंड्स
अधिकतम स्पीड: 210 किलोमीटर/घंटा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com