DSK Bennelli TNT 25
शुक्रवार को भारत में DSK Benelli TNT 25 बाइक को लॉन्च कर दिया गया। इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये रखी गई है। TNT 25 भारत में Benelli की सबसे सस्ती बाइक है। भारतीय बाज़ार को नज़र में रखकर Benelli ने इस बाइक को लॉन्च करने का फैसला किया है।
TNT 25 भारत में सिंगल सिलिंडर वाली Benelli की पहली बाइक है। इस बाइक में 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड 249.2cc इंजन लगाया गया है जो 28 बीएचपी की ताकत और 22Nm का टॉर्क देता है। Benelli TNT 25 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Honda CBR 250R, KTM Duke 390 और Mahindra Mojo से होगा।
लुक और स्टाइलिंग के मामले में ये बाइक Benelli TNT 300 से काफी मेल खाती है। DSK Benelli TNT 25 में स्पलिट सीट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल और मल्टी स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है।
साथ ही कंपनी एक्सेसरी रेंज को भी बाज़ार में उतारा है। कंपनी ने एक खास Benelli हेलमेट भी बाज़ार में लॉन्च किया है।
हालांकि, ये बाइक भारत में इंट्री लेवल परफॉरमेंस सेगमेंट की बाइक में स्थान रखती है, लेकिन इस बाइक को लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक में 16.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है।
TNT 25 भारत में सिंगल सिलिंडर वाली Benelli की पहली बाइक है। इस बाइक में 4-स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड 249.2cc इंजन लगाया गया है जो 28 बीएचपी की ताकत और 22Nm का टॉर्क देता है। Benelli TNT 25 का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Honda CBR 250R, KTM Duke 390 और Mahindra Mojo से होगा।
लुक और स्टाइलिंग के मामले में ये बाइक Benelli TNT 300 से काफी मेल खाती है। DSK Benelli TNT 25 में स्पलिट सीट, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल और मल्टी स्पोक एलॉय व्हील लगाया गया है।
साथ ही कंपनी एक्सेसरी रेंज को भी बाज़ार में उतारा है। कंपनी ने एक खास Benelli हेलमेट भी बाज़ार में लॉन्च किया है।
हालांकि, ये बाइक भारत में इंट्री लेवल परफॉरमेंस सेगमेंट की बाइक में स्थान रखती है, लेकिन इस बाइक को लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। बाइक में 16.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक लगाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं