दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 को लेकर कार कंपनियों की तैयारी आखिरी चरण में हैं। इस बार भी कई नई कारों को ऑटो एक्स्पो के दौरान लॉन्च किया जाएगा तो वहीं कई नई कारों को शोकेस भी किया जाएगा। जापान की कार कंपनी Honda इस बार भी कई नए प्रोडक्ट्स लेकर आ रही है। लेकिन हम आपको Honda की उन दो गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार है।
Honda BR-V
Honda Accord
2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में एक बार फिर Honda Accord की भारतीय बाज़ार में वापसी हो रही है। इस बार Honda Accord को हाइब्रिड इंजन से लैस किया गया है। गाड़ी में 2-लीटर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। गाड़ी का इंजन 141 बीएचपी की ताकत देता है। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ गाड़ी का इंजन 196 बीएचपी की ताकत और 306Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक CVT ट्रांसमिशन लगाया गया है।
इन दो गाड़ियों के अलावा Honda ऑटो एक्स्पो में कुछ और कारों को शोकेस करने जा रही है। जिसमें MacLaren Honda MP4-30, Honda Project 2&4, Honda Jazz Racing Concept, ASIMO, Goldwing, Brio, Jazz, Amaze, City, Mobilio और CR-V के नाम शामिल हैं।
Honda BR-V
Honda Accord
2016 दिल्ली ऑटो एक्स्पो में एक बार फिर Honda Accord की भारतीय बाज़ार में वापसी हो रही है। इस बार Honda Accord को हाइब्रिड इंजन से लैस किया गया है। गाड़ी में 2-लीटर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर लगा होगा। गाड़ी का इंजन 141 बीएचपी की ताकत देता है। वहीं, इलेक्ट्रिक मोटर के साथ गाड़ी का इंजन 196 बीएचपी की ताकत और 306Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिक CVT ट्रांसमिशन लगाया गया है।
इन दो गाड़ियों के अलावा Honda ऑटो एक्स्पो में कुछ और कारों को शोकेस करने जा रही है। जिसमें MacLaren Honda MP4-30, Honda Project 2&4, Honda Jazz Racing Concept, ASIMO, Goldwing, Brio, Jazz, Amaze, City, Mobilio और CR-V के नाम शामिल हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Honda, Honda Cars, Delhi Auto Expo 2016, Honda BR-V, Honda Accord, होंडा, होंडा कार, दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016, होंडा बीआरवी, होंडा अकॉर्ड