विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2015

जानिए नई Toyota Fortuner से जुड़ी जरूरी बातें, 2017 में होगी लॉन्च

जानिए नई Toyota Fortuner से जुड़ी जरूरी बातें, 2017 में होगी लॉन्च
2017 Toyota Fortuner
इन दिनों एसयूवी सेगमेंट में भी कंपनियों के बीच मुकाबले की टक्कर चल रही है। हाल ही में Chevrolet ने अपनी नई एसयूवी TrailBlazer को बाज़ार में लॉन्च किया है। इसके बाद Ford भी अपनी नई Endeavour को लेकर आ रही है। वहीं Toyota भी Fortuner को एक नए रूप में बाज़ार में उतारने की तैयारियों में जुट गई है।

खबरों के मुताबिक नई Toyota Fortuner को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान शोकेस किया जाएगा। लेकिन ये गाड़ी 2017 के तक भारत में लॉन्च की जाएगी। नई Fortuner में काफी बदलाव किए गए हैं। साथ ही साथ इसके इंटीरियर में भी मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी बादलाव किए गए हैं। हम आपको बताते हैं नई Toyota Fortuner से जुड़ी वो बातें जो आपके लिए जानना ज़रूरी है।

1. नई Toyota Fortuner मौजूदा मॉडल की तुलना में काफी स्लीक और स्पोर्टी होगी।

2. नई फॉर्च्यूनर को कंपनी के न्यू जेनेरेशन आर्किटेक्चर (TNGA) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसकी वजह ये गाड़ी पहले की तुलना में हल्की है। सेफ्टी और राइड क्वॉलिटी के हिसाब से भी नई Fortuner मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाया गया है। साथ ही साथ गाड़ी की माइलेज में भी पहले की तुलना में 10 फीसदी का इज़ाफा होगा।

3. नए मॉडल में फ्रंट एंड को स्लिम बनाया गया है। साथ ही डुअल-प्रोजेक्टर हेडलैंप और नया ट्विन-स्लैट क्रोल ग्रिल लगाया गया है। गाड़ी में नया फ्रंट बंपर और LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL) भी लगाया गया है।

4. गाड़ी के पिछले हिस्से में इलेक्ट्रिक टेल गेट और LED टेल लैंप लगाया गया है। बड़ा व्हील आर्च और 12 स्पोक एलॉय व्हील भी गाड़ी के फीचर्स में शामिल है।

5. गाड़ी के इंटीरियर को पहले से बेहतर बनाया गया है। गाड़ी के अंदर की जगह पहले की तुलना में ज्यादा है। नई Fortuner में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील और स्टीयरिंग माउंटेड टेलिफोन और ऑडियो कंट्रोल लगाया गया है।

6. नई Toyota Fortuner में दो इंजन ऑप्शन दिया गया है। जिसमें एक 2.4-लीटर 2GD-FTV इंजन है जो 148 बीएचपी की ताकत और 400Nm का टॉर्क देता है। वहीं, दूसरा ऑप्शन 2.8-लीटर 1GD-FTV इंजन का है जो 177 बीएचपी की ताकत और 450Nm का टॉर्क देता है।

7. गाड़ी में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। Fortuner में 4-व्हील ड्राइव का ऑप्शन पहले से ही मौजूद है।

8. गाड़ी की कीमत को कम रखने के लिए कंपनी इस गाड़ी को देश में ही बनाने पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी को कंपनी के बिदादी, कर्नाटक स्थित प्लांट में तैयार किया जाएगा।

9. नई Toyota Fortuner का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Mitshubishi Pajero Sport, Hyundai Santa Fe, Ford Endeavour और Chevrolet TrailBlazer से होगा।

10. अनुमान के मुताबिक नई Toyota Fortuner की कीमत 25 लाख रुपये से लेकर 30 लाख रुपये के बीच होगी। भारच में इस कार को 2017 में लॉन्च किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Toyota, Toyota Fortuner, 2017 Toyota Fortuner, Toyota Fortuner SUV, टोयोटा, टोयोटा फॉर्च्यूनर, टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी, टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com