नई दिल्ली:
जापानी कार कंपनी Honda ने अपनी प्रीमियम सेडान कार Accord के नए मॉडल की झलक पेश कर दी है। इस कार को अगस्त 2015 में अमेरिका में लॉन्च कर दिया जाएगा। हालांकि जो तस्वीर सामने आई है वो अमेरिकन वर्ज़न की है।
आपको बता दें ये कार जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जाएगी, लेकिन उसमें भारतीय सड़कों के मुताबिक कई बदलाव किए जाएंगे। नई Honda Accord का मुकाबला Volkseagen Passat, Toyota Camry और Skoda Superb के साथ होगा।
2016 Accord में नया फ्रंट और रियर बंपर, नया हेड लैंप, पहले से बड़ा क्रोम ग्रिल, LED के साथ टेल-लाइट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में 19 इंच एलॉय व्हील और अल्युमीनियन हुड शामिल है। हालांकि गाड़ी के बाहरी हिस्से में बदलाव को काफी सीमित रखा गया है, लेकिन गाड़ी के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।
गाड़ी के अंदर 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो के साथ-साथ Apple CarPlay और Android Auto Support से लैस किया गया है। साथ ही रेन सेंसिंग वाइपर, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट सहित कई बदलाव शामिल हैं। अमेरिकन मॉडल नई Accord में 2.4-लीटर, 4 सिलिंडर, i-VTEC और 3.5-लीटर V6 इंजन लगाया गया है। साथ ही गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और CVT का ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
आपको बता दें ये कार जल्द ही भारत में भी लॉन्च की जाएगी, लेकिन उसमें भारतीय सड़कों के मुताबिक कई बदलाव किए जाएंगे। नई Honda Accord का मुकाबला Volkseagen Passat, Toyota Camry और Skoda Superb के साथ होगा।
2016 Accord में नया फ्रंट और रियर बंपर, नया हेड लैंप, पहले से बड़ा क्रोम ग्रिल, LED के साथ टेल-लाइट क्लस्टर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा गाड़ी में 19 इंच एलॉय व्हील और अल्युमीनियन हुड शामिल है। हालांकि गाड़ी के बाहरी हिस्से में बदलाव को काफी सीमित रखा गया है, लेकिन गाड़ी के इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं।
गाड़ी के अंदर 7 इंच टच स्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो के साथ-साथ Apple CarPlay और Android Auto Support से लैस किया गया है। साथ ही रेन सेंसिंग वाइपर, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट सहित कई बदलाव शामिल हैं। अमेरिकन मॉडल नई Accord में 2.4-लीटर, 4 सिलिंडर, i-VTEC और 3.5-लीटर V6 इंजन लगाया गया है। साथ ही गाड़ी 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स, 6-स्पीड ऑटोमेटिक और CVT का ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
होंडा अकॉर्ड, होंडा सेडान कार, नई होंडा अकॉर्ड, होंडा अकॉर्ड फीचर्स, New Honda Accord, Honda Sedan Car, Honda Accord, Honda Accord Features