विज्ञापन
img

उपेंद्र सिंह

Chief Sub Editor
Follow

उपेंद्र स‍िंह मल्‍टीमीड‍िया जर्नल‍िस्‍ट हैं. वह इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद पिछले 10 साल से पत्र‍कार‍िता कर रहे हैं. उन्होंने 'आज', दैनिक जागरण, हिंदुस्तान जैसे देश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों के साथ काम किया. साथ ही, समाचार प्‍लस टीवी चैनल तथा दैन‍िक भास्‍कर और राजस्‍थान पत्र‍िका जैसे मीडिया समूहों के डिजिटल संस्करणों में पत्रकारिता की. उन्हें र‍िपोर्ट‍िंग के साथ डेस्‍क पर काम करने का गहरा अनुभव है. अपने पत्रकारिता के सफर में उन्होंने यूपी के प्रयागराज, मुरादाबाद और लखनऊ; हर‍ियाणा  के पानीपत और अंबाला तथा राजस्‍थान के जयपुर में रहते हुए पत्रकारिता के विभिन्न आयामों को कवर किया. वह वर्तमान में नोएडा स्थित NDTV के मुख्यालय में चीफ-सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं.