• होम
  • ज्योतिष
  • Vastu Shastra: नए साल से पहले इन 5 चीजों को कर दें घर से बाहर, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास, खत्म हो जाएगी कंगाली

Vastu Shastra: नए साल से पहले इन 5 चीजों को कर दें घर से बाहर, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास, खत्म हो जाएगी कंगाली

Vastu Tips 2026: आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसी 5 चीज़ों के बारे में बताएंगे, जिन्हें नए साल से पहले घर से हटा देना चाहिए. माना जाता है कि ये चीजें घर में दरिद्रता और नकारात्मक ऊर्जा का कारण बन सकती हैं.

Written by Updated : December 21, 2025 2:09 PM IST
Vastu Shastra: नए साल से पहले इन 5 चीजों को कर दें घर से बाहर, घर में होगा मां लक्ष्मी का वास, खत्म हो जाएगी कंगाली
नए साल से पहले घर से निकाल दें ये 5 चीजें
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

Vastu Shastra 2026: नया साल 2026 बस आने ही वाला है. हर कोई चाहता है कि नया साल उनके लिए खुशहाली, तरक्की और आर्थिक मजबूती लेकर आए. अक्सर हम सभी मेहनत तो पूरी करते हैं, लेकिन घर में मौजूद कुछ नकारात्मक चीजें हमारी तरक्की (Vastu Remedies for Money Luck in New Year) की राह रोक लेती हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि घर का माहौल, वहां रखी वस्तुएं और ऊर्जा सीधे तौर पर धन, सुख और शांति को प्रभावित करती हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि नए साल 2026 की शुरुआत मां लक्ष्मी की कृपा के साथ हो, तो साल खत्म होने से पहले घर की एक छोटी-सी सफाई (Vastu Tips for New Year 2026) बहुत बड़ा बदलाव ला सकती है. आइए जानते हैं वो 5 चीजें, जिन्हें नए साल से पहले घर से बाहर (5 Items to Remove from Home as per Vastu Shastra) कर देना शुभ माना जाता है.

यह भी पढ़ें: भूलकर भी किसी को न दें अपनी ये 5 चीजें, बैठे-बैठे पाल लेंगे दिक्कतें, हो जाएगी आर्थिक तंगी

1. बंद या टूटी घड़ी (Broken or Stopped Clock)

वास्तु शास्त्र में घड़ी को समय, गति और प्रगति का प्रतीक माना गया है. घर में बंद या टूटी हुई घड़ी ये संकेत देती है कि जीवन की रफ्तार भी थमी हुई है. ऐसी घड़ियां न केवल नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं, बल्कि काम में रुकावट और आर्थिक परेशानियों का कारण भी बन सकती हैं. नया साल शुरू होने से पहले अगर घर में कोई घड़ी खराब है, तो उसे ठीक करवा लें या फिर बाहर कर दें, ताकि समय के साथ आपकी तरक्की भी आगे बढ़े.

2. फटे-पुराने जूते-चप्पल (Old and Torn Footwear)

अक्सर लोग पुराने जूते-चप्पल ये सोचकर संभाल कर रखते हैं कि कभी काम आ जाएंगे, लेकिन वास्तु के अनुसार ये आदत शुभ नहीं मानी जाती. फटे या बेकार जूते-चप्पल दरिद्रता और नकारात्मकता को आकर्षित करते हैं. नए साल से पहले जूते रखने की जगह की सफाई करें और जो जूते-चप्पल अब इस्तेमाल के लायक नहीं हैं, उन्हें घर से बाहर कर दें. इससे धन की आवक में रुकावटें कम होती हैं.

3. टूटा हुआ शीशा या कांच (Broken Mirror or Glass Items)

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में टूटा हुआ शीशा या कांच रखना अशुभ संकेत माना जाता है. ये मानसिक तनाव, आपसी विवाद और नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ा सकता है. अगर घर में कहीं टूटा हुआ कांच, शीशा या क्रॉकरी पड़ी है, तो नए साल 2026 से पहले उसे हटा देना बेहतर माना जाता है. ये घर के माहौल को हल्का और सकारात्मक बनाता है.

4. कांटेदार पौधे (Thorny Plants)

घर में लगे पौधे भी ऊर्जा को प्रभावित करते हैं. वास्तु के अनुसार, कांटेदार पौधे जैसे कैक्टस घर में तनाव और आर्थिक परेशानियों का कारण बन सकते हैं. अगर घर में ऐसे पौधे हैं, तो नए साल से पहले उन्हें हटा दें. इसके स्थान पर तुलसी का पौधा लगाना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि आती है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Pexels

5. मंदिर में टूटी मूर्तियां या तस्वीरें (Broken Idols or Damaged Pictures)

घर के मंदिर में रखी वस्तुओं का वास्तु और धार्मिक दृष्टि से शुद्ध होना बेहद जरूरी है. टूटी-फूटी मूर्तियां या फटी तस्वीरें घर में अशांति और बाधाओं को बढ़ा सकती हैं. अगर ऐसी मूर्तियां हैं, तो उन्हें सम्मानपूर्वक बहते जल में प्रवाहित करें. तस्वीरें या कांच के टुकड़े हों तो किसी सुरक्षित स्थान पर, बिना किसी जीव को नुकसान पहुंचाए, पेड़ के नीचे दबा दें. नए साल से पहले मंदिर की शुद्धि करना विशेष फलदायी माना जाता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.