• होम
  • ज्योतिष
  • भूलकर भी किसी को न दें अपनी ये 5 चीजें, बैठे-बैठे पाल लेंगे दिक्कतें, हो जाएगी आर्थिक तंगी

भूलकर भी किसी को न दें अपनी ये 5 चीजें, बैठे-बैठे पाल लेंगे दिक्कतें, हो जाएगी आर्थिक तंगी

Astro Tips: आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दूसरों के साथ साझा करने से नकारात्मक ऊर्जा, दुर्भाग्य और आर्थिक समस्याएं आ सकती हैं. 

Written by Updated : December 20, 2025 2:58 PM IST
भूलकर भी किसी को न दें अपनी ये 5 चीजें, बैठे-बैठे पाल लेंगे दिक्कतें, हो जाएगी आर्थिक तंगी
किसी से भी शेयर न करें ये 5 चीजें
FacebookTwitterWhatsAppInstagramLinkedinKoos

5 Things Should not be Shared: अपनी चीजें दूसरों के साथ साझा करना अच्छी आदत मानी जाती है. इससे अपनापन बढ़ता है और रिश्ते मजबूत होते हैं. लेकिन हमारे शास्त्रों और परंपराओं में ये भी बताया गया है कि कुछ खास चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें किसी के साथ साझा नहीं करना चाहिए. अक्सर हम जाने-अनजाने में ये गलतियां कर बैठते हैं और बाद में इसका असर हमारे जीवन (Kounse cheej Kisi ko nahin deni chahiye) पर पड़ता है. आज हम आपको ऐसी 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें भूलकर भी दूसरों के साथ साझा नहीं करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: इन 5 उपायों से खुश होते हैं कर्मफलदाता शनिदेव, हमेशा बनी रहती है सुख-समृद्धि, मनोकामनाएं होती हैं पूरी

ये पांच चीजें किसी को न दें (Don't Give These 5 things to anybody)

1. जूते और चप्पल

शास्त्रों के अनुसार, अपने जूते या चप्पल किसी को पहनने के लिए नहीं देने चाहिए और न ही किसी और के जूते पहनने चाहिए. ऐसा माना जाता है कि जूते व्यक्ति की नेगेटिव एनर्जी से जुड़े होते हैं. किसी और के जूते पहनने से उसकी परेशानियां और ग्रह दोष आपके जीवन में आ सकते हैं. खासतौर पर शनि ग्रह से जुड़ा नकारात्मक प्रभाव आपके ऊपर पड़ सकता है.

2. कपड़े

आजकल दोस्तों या रिश्तेदारों के कपड़े पहनना आम बात हो गई है. लेकिन शास्त्रों में इसे सही नहीं माना गया है. कहा जाता है कि कपड़ों के साथ व्यक्ति की एनर्जी भी जुड़ी होती है. किसी और के कपड़े पहनने से उनकी नेगेटिव एनर्जी आपके जीवन को प्रभावित कर सकती है, जिससे दुर्भाग्य या मानसिक परेशानी हो सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

3. अंगूठी का लेन-देन

अंगूठी को बहुत खास माना गया है, खासकर वो अंगूठी जिसे आप रोज पहनते हैं. शास्त्रों के अनुसार, अपनी अंगूठी किसी और को नहीं देनी चाहिए और न ही किसी की अंगूठी पहननी चाहिए. अगर किसी कारण से अंगूठी उतारनी पड़े, तो दोबारा पहनने से पहले उसे साफ पानी से धो लेना चाहिए ताकि नकारात्मक प्रभाव दूर हो सके.

4. झाड़ू किसी को न दें

झाड़ू को मां लक्ष्मी से जोड़ा जाता है और ये धन और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है. अपनी झाड़ू किसी दूसरे को देने से घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है. ऐसा माना जाता है कि इससे धन की हानि और आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं.

5. घड़ी 

घड़ी समय और भाग्य का प्रतीक मानी जाती है. अपनी पहनी हुई घड़ी किसी और को देना या किसी की घड़ी पहनना शास्त्रों में अशुभ माना गया है. इससे आपके भाग्य पर भी बुरा असर पड़ता है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.