विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2018

भगोड़े विजय माल्या ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी बधाई, तो लोगों ने किया ट्रोल

भगोडे विजय माल्या ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट कर दी बधाई तो ट्रोलर्स ने घेर लिया.

भगोड़े विजय माल्या ने सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी बधाई, तो लोगों ने किया ट्रोल
विजय माल्या की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही. दोनों प्रदेशों में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में दो युवा नेताओं का नाम उछल रहा. मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया तो राजस्थान में सचिन पायलट रेस में माने जा रहे. हालांकि सूत्र दोनों राज्यों में कमनाथ और अशोक गहलोत जैसे अनुभवी नेताओं को ही मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कह रहे. इधर बीच बैंकों का नौ हजार करोड़ से भी अधिक लेकर फरार हुए भगोड़े विजय माल्या ने दोनों युवा कांग्रेसी नेताओं को लंदन से बधाई भेजी है. विजय माल्या ने ट्वीट किया- यंग चैंपियन सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बहुत-बहुत बधाई.
  विजय माल्या के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया. मुकेश कुमार दुबे ने कहा- इज्जत से भारत आओ, गरीबों का पैसा लौटाओ, भारतीय कानून के तहत सजा का हकदार बनो. नवीन वशिष्ठ ने ट्वीट किया- अब तो आपको भारत में भी कुछ सेफ जगह मिल जाएगी. अब बिना किसी टेंशन में आइए, तीन राज्य आपके लिए ही हैं.

 
बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में हिंदी हार्टलैंड के तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की हार हुई है और भाजपा की यह हार काफी मायने रखती है. क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले तीन राज्यों में हार का झटका एक ओर भाजपा की उत्साह को कम करता है, वहीं 2019 के महामुकाबले के लिए कांग्रेस के मनोबल को बढ़ाता है. हालांकि, परिणाम सामने आने के बाद हर पार्टियां अपने नतीजों पर आत्मचिंतन और मंथन करेगी. 

 
जाहिर सी बात है कि बीजेपी भी उन कमियों की तलाश में होगी, जिसकी वजह से उसे इतनी ब़ड़ी हार मिली और एक ही झटके में तीन बड़े राज्य उसके हाथ से चले गए. इसके अलावा, अब सबके मन में हार-जीत के कारणों को जानने की इच्छा होगी. आखिर क्या वजह रही कि बिना गठबंधन के भी कांग्रेस ने इन राज्यों में जीत दर्ज की है. पिछले एक साल से अब तक क्या बदला है..क्या वो फैक्टर्स हैं जिन्होंने बीजेपी को नुकसान पहुंचाया, तो चलिए जानते हैं...
  
अगर चुनावी नतीजों पर गौर करें तो इन चुनावों में नोटबंदी, जीएसटी से भाजपा को सबसे ज्यादा झटका लगा है. क्योंकि भाजपा के वोट शेयर और उसके सीटों की स्थिति को देखें तो शहरी क्षेत्रों में भाजपा को भारी नुकसान हुआ है.   मध्य प्रदेश में शहरी क्षेत्रों की सीटों में भाजपा को 54 फीसद और राजस्थान में 41 फीसदी का नुकसान हुआ है.

वीडियो- आखिर क्या चाहते हैं राजस्थान के नौजवान ?

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com