केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का अच्छा प्रभाव होने का दावा

केंद्रीय मंत्री रिजीजू को पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत का भरोसा

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू का दावा है कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में बीजेपी की जीत होगी.

खास बातें

  • आज आएंगे विधानसभा चुनाव परिणाम
  • मतों की गिनती सुबह आठ बजे से होगी
  • रिजीजू का दावा, तीनों चुनाव परिणाम निर्णायक होंगे
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू को पूर्वोत्तर के राज्यों में बीजेपी के परचम लहराने का पूरा भरोसा है. उनका दावा है कि त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी का अब अच्छा प्रभाव है. उनका यह भी दावा है कि इन तीनों राज्यों में बीजेपी जीत हासिल करेगी. इन तीनों राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम आज आएंगे.

केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू ने विश्वास जताया है कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के तीनों राज्यों के चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव में जीत हासिल करेगी. रिजीजू का कहना है कि, ‘‘ये तीनों चुनाव निर्णायक होंगे क्योंकि हम इनमें बडे़ पैमाने पर जीत हासिल करने जा रहे हैं और सरकार बनाएंगे.’’

यह भी पढ़ें : त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में आज होगी मतगणना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

त्रिपुरा में 18 फरवरी को मतदान हुआ था तथा नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को मतदान हुआ. मतों की गिनती 3 मार्च को होगी. रिजीजू ने कहा कि ‘‘हम नागालैंड में बेहतर स्थिति में हैं और वहां सरकार बनाने जा रहे हैं.’’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com