राजस्थान विधानसभा चुनाव Live Updates
- राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता चक्का फेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया नई शुरुआत करते हुए मंगलवार को सादुलपुर विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई. पूनिया सादुलपुर सीट से विधायक रहे बहुजन समाज पार्टी के मनोज न्यांगली को हराया. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही पूनिया को 70020 मत मिले और उन्होंने 18084 मतों से जीत दर्ज की. पूनिया ने दूसरी बार विधायक का चुनाव लड़ा था. पिछले चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.- राजस्थान में अब तक 185 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. कांग्रेस 87 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है जबकि 12 अन्य सीटों पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं बीजेपी 72 सीटें जीत चुकी है और केवल एक सीट पर उसका उम्मीदवार आगे है.
- वसुंधरा राजे ने कहा, 'मैं कांग्रेस को बधाई देना चाहूंगी. मैं इस जनादेश को स्वीकार करती हूं. बीजेपी ने इन 5 सालों में लोगों के लिए बहुत काम किया, मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार उन नीतियों और कार्यों को आगे बढ़ाएगी.
- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपना त्यागपत्र राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपा : राजभवन सूत्र
- राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपना त्यागपत्र मंगलवार की रात को राज्यपाल कल्याण सिंह को सौंपेंगी : राजभवन सूत्र
- गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने उदयपुर सीट पर कांग्रेस की गिरिजा व्यास को 9,307 मतों से हराया.
- अशोक गहलोत ने कहा, 'यह बड़ी जीत है. हम तीन राज्यों में सरकार बना रहे हैं, इससे अच्छा क्या हो सकता है. जिस तरह से राहुल गांधी ने मोदी जी और अमित शाह जी को गुजरात में घेरा, उसके बाद से कांग्रेस का ग्राफ ऊपर जा रहा है और मोदी की ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है. यह एक संकेत है.'
Ashok Gehlot, Congress: This is a grand victory. We're forming govt in 3 states what can be better than that. The way Rahul Gandhi ji tackled Modi ji&Amit Shah ji in Gujarat, after that graph of Congress is going up and the graph of Modi ji is constantly going down. It's a sign. pic.twitter.com/xTaaqhhF7B
— ANI (@ANI) December 11, 2018
- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट पर कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह को 34980 मतों से हराया
-भाजपा नेता व सांसद कर्नल सोना राम बाड़मेर सीट पर कांग्रेस के मेवाराम जैन से हारे.
-14वीं राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष और पांच बार के विधायक, अविवाहित और सबसे बुजुर्ग विधायक कैलाश मेघवाल (84) ने 74,542 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है.
-माकपा ने खाता खोला. उसके प्रत्याशी गिरधारी लाल डूंगरगढ सीट पर 23896 मतों से जीते.
-राजे सरकार के जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप हनुमानगढ़ सीट पर 15522 मतों से हारे. कांग्रेस के विनोद कुमार विजयी.
-वसुंधरा सरकार में कृषि मंत्री प्रभु लाल सैनी अंता सीट पर 34064 मतों से हारे, कांग्रेस के प्रमोद भाया विजयी.
- विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल शाहपुरा सीट से 74542 मतों से जीते.
-कांग्रेस नेता सचिन पायलट टोंक विधानसभा सीट से 50 हजार वोटों से तो मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा सीट से 45000 वोटों से जीतीं
-कांग्रेस को 102 और बीजेपी को 72 सीटों पर बढ़त. जबकि बसपा को 5 और अन्य को 20 सीटों पर रुझानों में बढ़त मिली है.
12.15 AM: Rajasthan Election Results Update: राजस्थान की झालरापाटन सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 48663 वोटों के साथ आगे चल रहीं हैं तो कांग्रेस नेता मानवेंद्र सिंह 30262 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
11: 40 AM:Rajasthan Vidhan Sabha Results 2018: राजस्थान की सरदारपुरा(Sardarpura) सीट से अशोक गहलौत 29586 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि भाजपा उम्मीदवार शंभू सिंह 13034 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
11: 35 AM: Rajasthan Election Results Update:टोंक विधानसभा( tonk election result)सीट पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट को 34771 वोट मिले हैं तो बीजेपी नेता युनूस खान को 23254 वोट. वहीं बसपा उम्मीदवार मो. अली
11: 32 AM: Rajasthan Election Results Update: सभी 199 में से 199 सीटों के रुझान आ गए हैं. जिसमें बहुजन समाज पार्टी को चार सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने 21 सीटों पर बढ़त बनाई है.
Rajasthan Election Results Update: राजस्थान में कांग्रेस नेता अशोक गहलोत को उम्मीद है कि बहुमत से सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री.
11: 00 AM: Rajasthan Vidhan Sabha Results 2018: राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आए. जिसमें से कांग्रेस को 95 और बीजेपी को 81 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है.Ashok Gehlot, Congress: Party President will decide on who will be the Chief Minister #RajasthanElections2018 pic.twitter.com/UDPx7W79v7
— ANI (@ANI) December 11, 2018
राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणामः अब तक 199 में 195 सीटों के आए रुझान में कांग्रेस प्रत्याशी 103 सीटों पर तो बीजेपी प्रत्याशी 80 सीटों पर जीत रहे हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी भी तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं. अन्य उम्मीदवार 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
10: 15 AM: राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया उदयपुर की सीट पर 330 वोटों से आगे चल रहे हैं-पीटीआईराजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जबरदस्त वापसी, मध्य प्रदेश में भी आगे #ResultsWithNDTV https://t.co/N7Cvj44Q8t
— NDTVIndia (@ndtvindia) December 11, 2018
10: 04 AM: Rajasthan Election Results 2018: कांग्रेस नेता अशोक गहलौत ने सरदारपुरा सीट पर 5112 वोटों से बनाई बढ़त, वहीं राजस्थान विधानसभा के स्पीकर कैलाश मेघवाल ने भिलवाड़ा के शाहपुरा सीट पर 3411 वोटों से बनाई है बढ़त.
9:30 : राजस्थान विधानसभा चुनावः राजस्थान में (Rajasthan Election Results) कुल 199 में से 179 सीटों के रुझान आ गए हैं, जिसमें से 95 सीटों पर कांग्रेस तो 67 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.#ResultsWithNDTV | सुबह 09 बजकर 43 मिनट की स्थिति#RajasthanElections2018
— NDTVIndia (@ndtvindia) December 11, 2018
चुनाव परिणाम की विस्तृत जानकारी के लिए क्लिक करें: https://t.co/Q7gd0IM3gR pic.twitter.com/ZL9SFJa5Xm
9ः 15- Election Results 2018: बीजपी के प्रत्याशियों को अनूपगढ़, मसौदा, पाली, बाली, पिंदवाड़ा और रेवदर सीटों पर मिली है बढ़त.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी को अनूपगढ़, मसौदा, पाली, बाली, पिंडवाड़ा और रेवदर जैसी सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. पाली में ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी पर बनाई है बढ़त.
9:00 : राजस्थान विधानसभा चुनाव: शुरुआती रुझान में टोंक विधानसभा सीट पर सचिन पायलट आगे चल रहे हैं.
8: 56 AM: 199 में 74 सीटों के आ गए हैं रुझान, कांग्रेस को 42 और बीजेपी को 33 सीटों पर मिली है बढ़त.
8: 48 AM: राजस्थान में 199 में से 55 सीटों के आ गए हैं रुझान. कांग्रेस को 31, बीजेपी को 24 सीटों पर मिली है बढ़त
8: 43 AM: कांग्रेस को 26 सीटों पर बढ़त, बीजेपी को 22 सीटों पर. बीजेपी ने अंतर कुछ किया कम.
8: 43 AM: राजस्थान में कुल 200 में से 199 सीटों पर हुए चुनाव, जिसमे से 41 सीटों के अब तक आए हैं रुझान
-कांग्रेस को 15 सीटों पर मिल गई है बढ़त, बीजेपी के उम्मीदवार सात सीटों पर चल रहे आगे
-राजस्थान में 14 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है, वहीं बीजेपी के उम्मीदवार आधे से भी कम छह सीटों पर ही चल रहे आगे.
राजस्थान की फिलहाल आठ सीटों पर कांग्रेस ने बनाई है बढ़त, बीजेपी की बढ़त सिर्फ चार सीटों पर. रुझान देखकर कांग्रेस नेता दिख रहे उत्साहित.
-राजस्थान में कांग्रेस ने बनाई बढ़त, बीजेपी हुई पीछे, छह सीटों पर कांग्रेस आगे, तीन पर बीजेपी चल रही आगे
-राजस्थान में मतगणना शुरू, प्रत्याशियों की दिल की धड़कनें तेज
-राजस्थान की दो सौ विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर हुए हैं चुनाव
-एक सीट पर प्रतयाशी की मौत के कारण नहीं हुआ चुनाव
-200 में से सौ सीट जीतने पर किसी पार्टी को मिलेगा बहुमत
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: कौन बनेगा एमपी का सरताज ?
छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: छत्तीसगढ़ में बदलेगी सत्ता या रमन सिंह बने रहेंगे बादशाह ?
तेलंगाना विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: तेलंगाना की कुर्सी किसकी ?
मिजोरम विधान सभा चुनाव परिणाम 2018 Live Updates: किसकी होगी मिजोरम की गद्दी ?
देखें वीडियो- कौन बनेगा मुख्यमंत्री: एग्जिट पोल पर क्या बोले तीन राज्यों के सीएम ?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं