विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2018

PM Modi Ajmer Rally Live Updates: पीएम ने कहा- हमारे जवान दुश्मन के दांत खट्टे करने की क्षमता रखते हैं

राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. तमाम राजनीतिक दल चुनाव से पहले प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुट गए हैं.

PM Modi Ajmer Rally Live Updates: पीएम ने कहा-  हमारे जवान दुश्मन के दांत खट्टे करने की क्षमता रखते हैं
पीएम नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
नई दिल्ली:

राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां बढ़ गई हैं. तमाम राजनीतिक दल चुनाव से पहले प्रचार-प्रसार में जोर-शोर से जुट गए हैं. सत्तारूढ़ भाजपा मतदाताओं को अपनी तरफ लुभाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान पहुंचे हैं. उन्होंने अजमेर के कायड में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. 
 

PM Modi Ajmer Rally Live Updates : 


- पीएम ने कहा कि राजस्थान में इस बार परंपरा बदलेगी. विजय की आंधी चल पड़ी है. विजय निश्चित है. 
- दबे हुए लोगों के भरोसे जीने वाले लोग बजट भी ऐसे लोगों को देते हैं जो विकास का काम करें या ना करें कागज पर रिपोर्ट बन जाती है रुपए चोरी हो जाते हैं देश इसके कारण बर्बाद हुआ है. 

- पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेसी तो बजट आवंटन में भी इसी प्रकार का खेल करते हैं और बाद में जहां उनका वोट बैंक सुलभ हो उनको बजट देते तो हैं लेकिन बाद में अपनी राजनीति को बचाए रखने के लिये दबंग लोगों के बेटे और भतीजे को ठेका देते हैं.
- पीएम ने कहा- राजस्थान को कांग्रेस से कोई अपेक्षा है क्या या फिर परिवार की पूजा करने वालों से कोई अपेक्षा है क्या या परिवार की परिक्रमा करने वाले आपका भला करेंगे क्या वे परिवार का भला करने से समय निकालकर आपका भला करेंगे क्या?
- हमारा हाईकमान राजस्थान की साढे़ सात करोड़ की जनता है. उनका हाईकमान एक परिवार है, अब आप कहोगे कि वह साढ़े सात करोड़ के लिए काम करें या परिवार के लिए?
- पीएम ने कहा कि कुछ लोगों को देश की प्रगति में विश्वास नहीं है. अपनी राजनीति चलती रहे, इसी की चिंता है. हमारी दिशा सही है, नीति स्पष्ट है और नियत पर कोई शक नहीं कर सकता है. मेहनत में कोई कमी नहीं रहती है, क्योंकि देशवासी हमारे परिवार हैं. 
- हमने किसानों के लिए जो वादा किया था, वो पूरा किया. कांग्रेस को इसी बात की चिंता है. उन्हें तो झूठ जीने की ताकत देता है. 
- पीएम ने कहा-  हमारे जवान दुश्मन के दांत खट्टे करने की क्षमता रखते हैं. कांग्रेस इस पर भी राजनीति करने लगी. शर्म आनी चाहिए ऐसी राजनीति और सोच से. 
- पीएम ने कहा- कोई बहुत आगे निकल जाए, कोई भूभाग बहुत पीछे रह जाए यह भी हमें मंजूर नहीं है. 
- वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों की मानसिकता यह है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, जहां मौका मिले एक दूसरे को सामने कर दो और वह लड़ते रहेंगे और एक को गले लगाकर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे. 
- जो वोट बैंक की राजनीति करते हैं उनको कभी हिंदू-मुस्लिम का खेल करने में मजा आता है. कभी अगले-पिछले का खेल करने में मजा आता है। कभी जाति-बिरादरी की राजनीति करने में मजा आता है. 
- पीएम ने कहा, एक ओर वोट बैंक की राजनीति का खेल दूसरी तरफ सबका साथ-सबका विकास. इस नई राजनीति का दायित्व दोनों में जमीन आसमान का अंतर होता है.
- पीएम ने कहा कि कांग्रेस एक परिवार की आरती उतारती है, परिक्रमा करती है. यही उनकी राजनीति है. परिवार की पूजा करने वाले जनता का क्या भला करेंगे. बड़ी मुश्किल से देश ने दिशा पकड़ी है. अब किसी हालत में उन्हें मौका नहीं देना है. 
- पीएम ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करने वालों को देश के किसी कोने में मत घुसने दीजिये. हम गवर्नेंस के उसूलों को बनाए रखने के लिए जी-जान से प्रयास करते हैं. 
- वोट बैंक की राजनीति पूरी व्यवस्था को तबाह कर देती है. ऐसे लोग सरकार में बैठते हैं तो सबको वोट बैंक में बांट देते हैं. उन्हें ही पद देते हैं. ऐसे में आधी ब्यूरोक्रेसी सरकारी काम से दूर हो जाती है. 
- पीएम ने कहा देश और दुनिया के लिए मैं भले ही प्रधानमंत्री हूं लेकिन भाजपा के लिए मैं कार्यकर्ता हूं. एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी जब भी, जो भी मुझे जिम्मेदारी देती है उसको जी-जान से लगकर मैं पूरा करने का प्रयास करता हूं.
- जनता के बीच अपने कार्य का हिसाब देने से भाजपा कभी मुंह नहीं छिपाती है. 

VIDEO: पीएम ने कहा- शांति में खलल पड़ा तो सैनिक देंगे मुंहतोड़ जवाब

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com