विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2018

राहुल गांधी बोले- मैं प्रधानमंत्री मोदी का विरोध बंद कर दूंगा, बशर्ते वह 'यह काम' करना बंद कर दें...

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का विरोध करना छोड़ दूंगा, अगर वह देश को बांटने का काम करना बंद कर दें.'

राहुल गांधी बोले- मैं प्रधानमंत्री मोदी का विरोध बंद कर दूंगा, बशर्ते वह 'यह काम' करना बंद कर दें...
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी. (फाइल फोटो)
सबलगढ़ (मध्यप्रदेश): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के सबलगढ़ में एक चुनावी सभा में पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का विरोध करना छोड़ दूंगा, अगर वह देश को बांटने का काम करना बंद कर दें.' राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'किसी ने भाषण में बोला कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के सामने खड़ा है, विरोध करता है और मैंने वहां पर बोला, देखिये, मैं नरेंद्र मोदी जी का सिर्फ विरोध नहीं करता हूं, उसका कारण है.' उन्होंने आगे कहा, 'जिस दिन मोदीजी ने किसानों की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन मोदीजी ने छोटे दुकानदार, मजदूर एवं गरीब की मदद करनी शुरू कर दी, जिस दिन नरेंद्र मोदीजी ने देश को बांटने का काम करना बंद कर दिया, उस दिन से मैं उनका विरोध नहीं करूंगा.'

यह भी पढ़ें : ग्लोबल हंगर इंडेक्स: राहुल का PM मोदी पर तंज - 'चौकीदार ने खूब भाषण दिया, जनता का राशन भूल गए'

राहुल ने कहा, 'मगर जब तक नरेंद्र मोदीजी हिन्दुस्तान के सबसे अमीर 15-20 लोगों का काम करेंगे और जिस दिन तक मोदी न्याय की बात नहीं करेंगे, किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे, मजदूर के साथ नहीं खड़े होंगे तो बाकी हिन्दुस्तान कुछ भी कहें, राहुल गांधी उनके सामने विरोध करता हुआ दिखाई देगा. क्योंकि मैं समझता हूं आप लोगों ने इस देश को यहां तक पहुंचाया है.' उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से दिए अपने भाषण में यह बोल कर देश के पूर्वजों का अपमान किया है कि उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले देश में 70 साल तक कोई काम नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : अरुण जेटली ने राहुल को बताया जोकर तो कांग्रेस ने किया पलटवार, कहा-बातूनी ब्लॉगर

राहुल ने कहा, 'अमेरिका का राष्ट्रपति कहता है अमेरिका से सिर्फ हिन्दुस्तान और चीन मुकाबला कर सकते हैं. 70 साल पहले ये देश भूखा था, तब ये शहर, रेलवे लाइन, हवाई जहाज एवं उद्योग नहीं थे और प्रधानमंत्री (मोदी) ने कहा 70 साल कुछ नहीं हुआ.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस पार्टी ने देश की जनता के साथ खड़े होकर काम किया. मगर जब हमारे प्रधानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि मेरे आने से पहले हाथी सो रहा था, मेरे आने से पहले यह महान देश सो रहा था तो वह काग्रेस पार्टी का अपमान नहीं करते, आपके माता-पिता, दादा-दादी एवं नाना-नानी का अपमान करते हैं.'

यह भी पढ़ें : मदद छोड़िए, नीरव मोदी को मैंने कभी देखा भी नहीं; झूठ गढ़ रहे हैं राहुल गांधी : अरुण जेटली

राहुल ने कहा, 'चाहे कोई भी हो, चाहे देश का प्रधानमंत्री हो या कोई और हो. मैं उस व्यक्ति को अपने देश का अपमान नहीं करने दूंगा और मैं उसके खिलाफ खड़ा दिखाई दूंगा, क्योंकि यहां तक पहुंचाने का काम आपने किया है.' मोदी पर हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा, 'याद करिये, दो साल पहले नरेंद्र मोदीजी ने नोटबंदी की. बैंक के सामने कौन खड़ा हुआ था, हम, आप, पूरा हिन्दुस्तान बैंक के सामने खड़ा हुआ था और मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि लाइन में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, अनिल अंबानी एवं ललित मोदी दिखा क्या आपको? नहीं दिखा ना.'

VIDEO : मंदिर-मंदिर जा रहे हैं राहुल


राहुल ने कहा, 'ये लोग बैंक के पीछे अपना कालाधन सफेद कर रहे थे. मोदीजी ने और भाजपा के लोगों ने हिन्दुस्तान के सब चोरों का कालाधन सफेद कर डाला. आपसे कहा कालेधन के खिलाफ लड़ाई लड़नी है. भाइयों और बहनों, लाइन में खड़े हो जाओ और उनसे कहा चलो तैयार हो, अपना कालाधन सफेद करो. 

(इनपुट : भाषा)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
पीएम मोदी ने कहा- वाम और कांग्रेस एक ही सिक्‍के के दो पहलू, 'दिल्‍ली में दोस्‍ती, त्रिपुरा में कुश्‍ती' नहीं चलेगी
राहुल गांधी बोले- मैं प्रधानमंत्री मोदी का विरोध बंद कर दूंगा, बशर्ते वह 'यह काम' करना बंद कर दें...
कर्नाटक चुनाव परिणाम: सिद्धारमैया का सबसे बड़ा दांव क्या कांग्रेस पर ही पड़ा भारी? BJP की जीत के 10 बड़े कारण
Next Article
कर्नाटक चुनाव परिणाम: सिद्धारमैया का सबसे बड़ा दांव क्या कांग्रेस पर ही पड़ा भारी? BJP की जीत के 10 बड़े कारण
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com