पीएम मोदी ने जोधपुर में चुनावी सभा की है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
राजस्थान के जोधपुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'हिंदुत्व' पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद सरदार पटेल ने गुजरात के सोमनाथ के पुनरुद्धार का बीड़ा उठाया तो उनका सबसे ज्यादा विरोध आपके ही परिवार से बने देश के पहले प्रधानमंत्री ने किया था और आज आप में हमें हिंदुत्व का पाठ पढ़ाने आए हैं. पीएम मोदी यही नहीं रुके, उन्होंने कहा जब सोमनाथ मंदिर का पुनरुद्धार हो गया तो देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की सोमनाथ यात्रा का विरोध आपके ही परिवार के महारथी और पहले प्रधानमंत्री ने किया था. उन्होंने कहा कि देश पर चार पीढ़ियों तक शासन करने वालों को हजारों सालों तक जवाब देना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, जो हिंदुत्व की ध्वजा पताका लेकर आज कल घूम रहे हैं जब आपकी सरकार थी तो कोर्ट में कहा गया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नही हैं भगवान राम काल्पनिक हैं और मुझसे पूछते हैं कि हिंदुत्व का ज्ञान है या नहीं.
मनमोहन सिंह ने भी की थी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक, PM मोदी को लगता है कि सारा ज्ञान उन्हीं के दिमाग से निकलता है: राहुल गांधी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है. राहुल ने कहा, 'हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता में क्या गया है? ज्ञान हर जगह है, ज्ञान आपके हर तरफ है. हर कोई जिसमें जान है, उसके पास ज्ञान है. हमारे पीएम कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदू धर्म का मतलब नहीं समझते हैं. वो किस तरह के हिंदू हैं.'
राहुल गांधी के 'हिंदू' वाले बयान पर बोलीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 'जनेऊधारी ब्राह्मण का ज्ञान इतना बढ़ गया है कि...'
राहुल गांधी के इस बयान के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जयपुर में कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद अब ऐसा लगने लगा है कि जनेऊधारी ब्राह्मण का ज्ञान इतना बढ़ गया है कि हम हिंदू होने का मतलब उनसे सीखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह दिन कभी न आए जब हमें हिंदू होने का मतलब राहुल गांधी से समझना पड़े. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने भी जमकर निशाना साधा.
हिंदुत्व के मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कुछ यूं साधा निशाना
PM in Jodhpur: Rishi-munion ne bhi kabhi daawa nahi kiya ki unko Hindu aur Hindutva ka poora gyaan hai. Ye itna vishal hai ki iss poore gyaan ko sametna insaan ke bas ki baat nahi hai. Iss gyaan ka bhandaar mere paas hai main aisa daawa kabhi nahi kar sakta,naamdar kar sakte hain pic.twitter.com/1hp4W0VhFR
— ANI (@ANI) December 3, 2018
मनमोहन सिंह ने भी की थी 3 बार सर्जिकल स्ट्राइक, PM मोदी को लगता है कि सारा ज्ञान उन्हीं के दिमाग से निकलता है: राहुल गांधी
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही राजस्थान के उदयपुर में एक कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है. राहुल ने कहा, 'हिंदू धर्म का सार क्या है? गीता में क्या गया है? ज्ञान हर जगह है, ज्ञान आपके हर तरफ है. हर कोई जिसमें जान है, उसके पास ज्ञान है. हमारे पीएम कहते हैं कि वह हिंदू हैं, लेकिन हिंदू धर्म का मतलब नहीं समझते हैं. वो किस तरह के हिंदू हैं.'
राहुल गांधी के 'हिंदू' वाले बयान पर बोलीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, 'जनेऊधारी ब्राह्मण का ज्ञान इतना बढ़ गया है कि...'
PM in Jodhpur: Abhi chunaav mein wo keh rahe hain ki Modi ko Hindu ka koi gyaan nahi hai. Modi ko gyaan hai ya nahi, Rajasthan mein iske mudde pe vote daalna hai kya? Rajasthan ko bijli, paani, sadak ke liye vote chahiye ki Modi ko Hindu ka gyaan hai ya nahi uspe vote chahiye? pic.twitter.com/hKQZJxivjC
— ANI (@ANI) December 3, 2018
राहुल गांधी के इस बयान के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जयपुर में कहा कि राहुल गांधी के बयान के बाद अब ऐसा लगने लगा है कि जनेऊधारी ब्राह्मण का ज्ञान इतना बढ़ गया है कि हम हिंदू होने का मतलब उनसे सीखेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि वह दिन कभी न आए जब हमें हिंदू होने का मतलब राहुल गांधी से समझना पड़े. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्मृति ईरानी ने भी जमकर निशाना साधा.
हिंदुत्व के मुद्दे पर स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर कुछ यूं साधा निशाना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं