विज्ञापन
This Article is From May 20, 2018

कांग्रेस एक राष्ट्रीय और जेडीएस क्षेत्रीय पार्टी है, इसको ध्यान में रखकर कर्नाटक में कैबिनेट का गठन हो : मल्किार्जुन खड़गे

आपको बता दें कि एचडी कुमारास्वामी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं.

कांग्रेस एक राष्ट्रीय और जेडीएस क्षेत्रीय पार्टी है, इसको ध्यान में रखकर कर्नाटक में कैबिनेट का गठन हो : मल्किार्जुन खड़गे
मल्किार्जुन खड़गे (फाइल फोटो )
नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ कहा है कि कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और जेडीएस एक क्षेत्रीय पार्टी है.  इसको ध्यान में रखते हुए कैबिनेट का गठन किया जाए. 'गिव एंड टेक' का समीकरण होना चाहिए. हालांकि उन्होंने यभी कहा है कि इस पर आखिरी फैसला पार्टी आलाकमान की ओर से किया जाएगा. इससे पहले जेडीएस के नेता कुमारस्वामी ने उन खबरों से साफ इनकार किया है जिसमें कहा जा रहा था कि जेडीएस और कांग्रेस के बीच 6-6 महीने का मुख्यमंत्री रहेगा. 

  आपको बता दें कि एचडी कुमारास्वामी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी से सोमवार को नई दिल्ली में मुलाकात कर सकते हैं. माना जा रहा है कि इस दौरान वो कर्नाटक में सरकार के गठन को लेकर चर्चा कर सकते हैं. कुमारस्वामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. कुमारास्वामी ने ये भी कहा है कि वो शपथ लेने के 24 घंटे के अंदर ही बहुमत साबित कर देंगे. 

शनिवार को कर्नाटक में उस वक्त काफ़ी तेज़ी से घटनाक्रम बदला जब बीजेपी के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने इस्तीफ़ा दे दिया और कांग्रेस-जेडीएस की सरकार का बनना तय हो गया. फ़्लोर टेस्ट में बहुमत के लिए ज़रूरी विधायक नहीं होने की वजह से येदियुरप्पा ने इस्तीफ़ा दिया. इसके बाद गठबंधन ने एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई में राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. वे 23 मई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: