मध्य प्रदेश के मंदसौर में पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित किया.
नई दिल्ली:
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा किसानों के लिए काम करने वाली पार्टी है. गांव, गरीब और किसान मजबूत हो और सरकार के सामने सिर झुका कर खड़ा न रहना पड़े, इसके लिए हम कदम उठा रहे हैं. 5-6 दशक के पाप को ठीक करने के लिए थोड़ा समय भी तो चाहिए. मुझे तो अभी सिर्फ 4 साल मिले हैं. उनसे आधा समय भी मिल जाए तो स्थिति बदल जाएगी. पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसान अपना लोहा मनवा रहे हैं. आज देश में एमपी कृषि के क्षेत्र में अव्वल है. कांग्रेस के जमाने में जो बीमारू राज्य था, अाज वह विकास कर रहा है. एमपी गेहूं के उत्पादन में आगे निकल चुका है और देश में दूसरे नंबर पर है. यह किसानों के बूते ही हुआ है. जो आप को गुमराह करते हैं उनसे सवाल पूछिये कि 55 साल वो कहां खो गए थे? पहले उन्हें किसान क्यों याद नहीं आए. कृषि उत्पादन को ढाई गुना करने में शिवराज की सरकार सफल हुई है.
PM मोदी का कांग्रेस पर पलटवार: ‘17 साल से हरा रहा हूं, मुझसे लड़ने की ताकत नहीं, तो अब मां को गाली दे रहे'
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक किसानों की अनदेखी हुई. इसका नतीजा भी गलत रहा. किसान यूरिया के लाठी झेलते थे, ब्लैक में खरीदते थे. जब मैं सीएम था तब मैं भी भारत सरकार को चिट्ठी लिखता था. मेरे पीएम बनने के बाद इस देश के किसी भी सीएम को चिट्ठी लिखने की नौबत नहीं आई. आज किसानों को तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल गई है. पहले यूरिया की चोरी होती थी, मोदी ने सारे दरवाजे बंद कर दिये. यूरिया का नीम कोटिंग किया, अब इसका एक दाना भी केमिकल फैक्ट्री के काम नहीं आता है. चोरी रुक गई. पीएम मोदी ने कहा कि पहले हिस्सेदारी थी, इसलिये यह काम नहीं कर पाए. हम किसानों की सेवा करना चाहते थे और करके दिखाया. शिवराज सरकार ने सिंचाई की व्यवस्था 5 गुना बढ़ाई. कांग्रेस ने 55 साल में जो किया, शिवराज ने वही काम 15 साल में कर दिखाया.
जब करतारपुर कॉरिडोर पर पीएम मोदी ने कहा- किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में मैडम की सरकार थी और रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी तब किसान को 15-16 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था. भाजपा ने किसानों के कर्ज को 0 फीसद किया. कांग्रेस किस मुंह से किसानों की बात कर रही है. किसानों को कमजोर बनाने का काम उन्होंने किया और मजबूत बनाने का काम हमने किया. गेहूं, मक्का, ज्वार, उड़द जैसी 21 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने का फैसला हमने किया है. हम किसानों को सुविधा दे रहे हैं. शिवराज जी ने तो प्याज में 400 और लहसुन में 800 का भुगतान किया है. हमारे किसानों का शोषण न हो, इसके लिए हर कदम उठा रहे हैं. वह दिन दूर नहीं है जब भारत का किसान दुनिया के बाजार में अपनी फसल बेचेंगे.
VIDEO: 2019 का सेमीफाइनल: जाति-धर्म की बेताब सियासत डार्विन गलत थे, किसी ने बंदर को इंसान बनते नहीं देखा :
PM मोदी का कांग्रेस पर पलटवार: ‘17 साल से हरा रहा हूं, मुझसे लड़ने की ताकत नहीं, तो अब मां को गाली दे रहे'
पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक किसानों की अनदेखी हुई. इसका नतीजा भी गलत रहा. किसान यूरिया के लाठी झेलते थे, ब्लैक में खरीदते थे. जब मैं सीएम था तब मैं भी भारत सरकार को चिट्ठी लिखता था. मेरे पीएम बनने के बाद इस देश के किसी भी सीएम को चिट्ठी लिखने की नौबत नहीं आई. आज किसानों को तमाम समस्याओं से मुक्ति मिल गई है. पहले यूरिया की चोरी होती थी, मोदी ने सारे दरवाजे बंद कर दिये. यूरिया का नीम कोटिंग किया, अब इसका एक दाना भी केमिकल फैक्ट्री के काम नहीं आता है. चोरी रुक गई. पीएम मोदी ने कहा कि पहले हिस्सेदारी थी, इसलिये यह काम नहीं कर पाए. हम किसानों की सेवा करना चाहते थे और करके दिखाया. शिवराज सरकार ने सिंचाई की व्यवस्था 5 गुना बढ़ाई. कांग्रेस ने 55 साल में जो किया, शिवराज ने वही काम 15 साल में कर दिखाया.
जब करतारपुर कॉरिडोर पर पीएम मोदी ने कहा- किसने सोचा था कि बर्लिन की दीवार गिर सकती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब दिल्ली में मैडम की सरकार थी और रिमोट कंट्रोल से सरकार चलती थी तब किसान को 15-16 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता था. भाजपा ने किसानों के कर्ज को 0 फीसद किया. कांग्रेस किस मुंह से किसानों की बात कर रही है. किसानों को कमजोर बनाने का काम उन्होंने किया और मजबूत बनाने का काम हमने किया. गेहूं, मक्का, ज्वार, उड़द जैसी 21 फसलों का समर्थन मूल्य लागत का डेढ़ गुना करने का फैसला हमने किया है. हम किसानों को सुविधा दे रहे हैं. शिवराज जी ने तो प्याज में 400 और लहसुन में 800 का भुगतान किया है. हमारे किसानों का शोषण न हो, इसके लिए हर कदम उठा रहे हैं. वह दिन दूर नहीं है जब भारत का किसान दुनिया के बाजार में अपनी फसल बेचेंगे.
VIDEO: 2019 का सेमीफाइनल: जाति-धर्म की बेताब सियासत डार्विन गलत थे, किसी ने बंदर को इंसान बनते नहीं देखा :
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं