
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तेलंगाना की टीआरएस सरकार पर जमकर हमला बोला.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनिया, राहुल की तेलंगाना में रैली
टीआरएस सरकार पर साधा निशाना
तेलंगाना में 7 दिसंबर को होना है चुनाव
यह भी पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा चुनाव : 'मौके पर चौका' मारने की कला का नाम है के. चंद्रशेखर राव
सोनिया ने मेडचल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मुख्यमंत्री राव ने केवल अपने और अपने करीबी लोगों की देखभाल की है और एक बच्चे (तेलंगाना) को परेशानी में छोड़ दिया. वहीं, रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में टीआरएस शासन अब समाप्त होने वाला है. सोनिया ने कहा, 'दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों, महिलाओं और छात्रों की अनदेखी की गई. मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उन्होंने उनसे क्या वादे किये और और किन पर अमल किया.'

जून 2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के बाद सोनिया पहली बार प्रदेश के दौरे पर आई हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए प्रतिबद्ध है. यूपीए-2 सरकार के दौरान तेलंगाना राज्य का गठन किया गया था.
VIDEO: तेलंगाना विधानसभा भंग
सोनिया ने कहा कि हमें आंध्र प्रदेश के लोगों के दर्द का भी अहसास था और इसलिये हमने खास योजनाएं बनाई थी और उन्हें विशेष दर्जा देने का फैसला किया था. उन्होंने रैली में पहुंचे लोगों से पूछा कि तेलंगाना के जन्म के समय जो सपने आपने देखे थे, उनमें से पिछले चार सालों में कितने पूरे हुए? किसानों के लिए कुछ करना तो दूर, यहां की टीआरएस सरकार ने यूपीए सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून को भी जानबूझकर नज़रअंदाज किया. बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान होने हैं.
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं