कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट में विश्वासमत हासिल कर लिया है. उनके समर्थन में 117 विधायकों ने वोट किया. उनके विश्वासमत से पहले बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया था. विश्वासमत पेश करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि काफी सोच-समझकर ही गठबंधन सरकार बनाई है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का भविष्य भी गठबंधन पर ही टिका है. विश्वास मत से पहले पहले विधानसभा के स्पीकर के लिए हुए चुनाव को कांग्रेस ने जीता. बीजेपी के स्पीकर के पद के लिए एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में कांग्रेस के पूर्व स्पीकर के आर रमेश कुमार को स्पीकर चुना गया.
कुमारस्वामी को पिता एचडी देवेगौड़ा की महत्वाकांक्षाएं ले आईं राजनीति में
कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमार स्वामी का फ्लोर टेस्ट LIVE UPDATES
Karnataka CM HD Kumaraswamy wins floor test after 117 MLAs voted in his favour. pic.twitter.com/EpRUYkSMtt
— ANI (@ANI) May 25, 2018
Bengaluru: BJP stages walkout from the Karnataka Assembly ahead of floor test. pic.twitter.com/yPEBD1DJDN
— ANI (@ANI) May 25, 2018
- सीएम कुमार स्वामी ने कहा, न तो जेडीएस और न ही किसी अन्य पार्टी को बहुमत मिला. मुझे दुख हुआ कि लोगों ने मुझे नहीं चुना. मैं गठबंधन के कारण मुख्यमंत्री बना और इस स्थिति से खुश नहीं हूं.
- मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने विधानसभा में पेश किया विश्वासमत का प्रस्ताव
- डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने कहा कि बीजेपी नेताओं और एस सुरेश कुमार ने जो फैसला लिया मैं उसके लिए उनका धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि हमने आपको एक स्पष्ट राजनेता के तौर पर देखा है. आप सभी के लिए एक आदर्श मॉडल और प्रेरणा हैं. आपके पहले के अनुभव को हमने देखा है कि कैसे आपने सदन की कार्यवाही को पूरा किया है जो पूरे देश के लिए एक आदर्श है.
- कुमारस्वामी ने कहा कि स्पीकर का चुनाव सर्वसम्मति से कराने पर मैं विपक्ष के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं. क्योंकि इस तरह से उम्मीदवार का चुनाव होना बहुत कम देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि जब सिद्धारमैया ने स्पीकर के नाम के लिए आपका नाम (रमेश कुमार का नाम) प्रस्तावित किया और गुरुवार को नामांकन दाखिल किया, तो मुझे भी उपस्थित होना चाहिए था. उस समय कई लोगों को संदेह था, जिसे मैं सिरे से खारिज करता हूं. आप जिस तरह से सदन का संचालन करते हैं यह सबसे उपयुक्त तरीके से संभव है.
- बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हम चाहते हैं विधानसभा स्पीकर का चुनाव निर्विरोध हो इसलिए हम बीजेपी उम्मीदवार का नामाकंन वापस ले रहे हैं
- कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर रमेश कुमार कोलार जिले में श्रीनिवासपुर सीट से हैं विधायक
- बीजेपी स्पीकर पद के उम्मीदवार एस सुरेश कुमार ने अपना नाम वापस लिया
- कांग्रेस के रमेश कुमार बने कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर
Congress' Ramesh Kumar elected as Speaker of #Karnataka Assembly. pic.twitter.com/XxSi1VkN55
— ANI (@ANI) May 25, 2018
Bengaluru: Visuals from #Karnataka Vidhana Soudha ahead of #FloorTest. Congress' Siddaramaiah & BJP's BS Yeddyurappa also present. pic.twitter.com/eu7rOrzkib
— ANI (@ANI) May 25, 2018
Bengaluru: Congress Legislative Party meeting underway in Vidhana Soudha pic.twitter.com/IrYD37yo9V
— ANI (@ANI) May 25, 2018
Congress MLAs reach Vidhana Soudha in Bengaluru ahead of floor test and election of assembly speaker #Karnataka pic.twitter.com/NdLiwjtDhN
— ANI (@ANI) May 25, 2018
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने बीजेपी पर लगाया ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोपआखिर क्यों कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में नाराज दिखीं ममता बनर्जी, वीडियो कैमरे में कैदजेडी(एस) और कांग्रेस कर्नाटक में पीएम मोदी के अश्वमेध घोड़े को रोकने में सफल रहे : कुमारस्वामीVIDEO: कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष का शक्ति प्रदर्शनI have no tension, I am going to win clearly: CM #HDKumaraswamy on today's floor test. #Karnataka pic.twitter.com/b6VgoKniUy
— ANI (@ANI) May 25, 2018
राज्य में 12 मई को मतदान हुआ था और 15 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए. चुनाव परिणाम में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत नहीं मिला. बीजेपी ने 104 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी. 78 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज कर दूसरे नंबर पर कांग्रेस आई जबकि तीसरे नंबर पर 38 विधानसभा सीटों पर जीत के साथ जेडीएस थी. राज्य में 2 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव जीतकर आए.
राज्यपाल वजूभाई वाला ने राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. 17 मई को बीएस येदियुरप्पा ने शपथ ली लेकिन 19 मई को फ्लोर टेस्ट से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया. फिर राज्यपाल ने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के नेता एचडी कुमारस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. एचडी कुमारस्वामी ने 23 मई को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. 25 मई को विश्वासमत हासिल किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं