विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2018

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के सामने होंगी ये 5 चुनौतियां

कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों के लिए इन चुनावों को राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस के सामने होंगी ये 5 चुनौतियां
फाइल फोटो
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. कर्नाटक विधानसभा के लिए मतदान 12 मई को व चुनाव के नतीजों की घोषणा 15 मई को की जाएगी. कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी भाजपा दोनों के लिए इन चुनावों को राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है. पिछले कुछ साल में कई विधानसभा चुनाव हारने के बाद कर्नाटक ही एकमात्र बड़ा राज्य है जहां की सत्ता पर कांग्रेस काबिज है भाजपा इन चुनावों में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है. पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा की अगुवाई वाली जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) इस चुनावी अखाड़े में दमखम दिखाने की कोशिश कर रही तीसरी पार्टी है. क्‍या है कर्नाटक चुनाव के अहम मुद्दे

बीजेपी नेता ने घोषणा से पहले ही बता दीं कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख, चुनाव आयोग करेगा जांच

1. कन्नड़ स्वाभिमान
- कर्नाटक के लिए अलग झंडे की मांग के साथ कांग्रेस
- RSS के एक देश, एक झंडा की सोच के ख़िलाफ़, दुविधा में BJP
- महादायी नदी के पानी का बंटवारा भी स्वाभिमान से जुड़ा
- BJP शासित गोवा के मंत्री की गाली से कन्नड़ लोग नाराज़

2. वीरशैव और लिंगायत 
- वीरशैव, लिंगायत को अलग कर BJP के वोट बैंक में सेंधमारी
- लिंगायतों को अलग धर्मकर्नाटक के लिए अलग झंडे की मांग के साथ कांग्रेस
- RSS के एक देश, एक झंडा की सोच के ख़िलाफ़, दुविधा में BJP
- महादायी नदी के पानी का बंटवारा भी स्वाभिमान से जुड़ा
- BJP शासित गोवा के मंत्री की गाली से कन्नड़ लोग नाराज़
 का दर्जा देकर कांग्रेस ने चला दांव
- डैमेज कंट्रोल में जुटे शाह, लिंगायत मठों का चक्कर लगा रहे हैं

3. BJP कार्यकर्ताओं की हत्या
- एक के बाद एक 24 कार्यकर्ताओं की हत्या को भुनाने की कोशिश में BJP
- हत्याओं को कांग्रेस से जोड़कर चुनावी मुद्दा बनाने की कोशिश

विधानसभा चुनाव का बिगुल: कर्नाटक में 12 मई को होंगे चुनाव, 15 मई को आएंगे नतीजे

4. भ्रष्टाचार, क़ानून व्यवस्था
- लॉ ऐंड ऑर्डर पर सरकार को घेरने की कोशिश में बीजेपी
- बिना दस्तावेज़ों के भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए

5. जन कल्याणकारी योजनाएं
- ग़रीबों के लिए सिद्धारमैया सरकार की कई योजनाएं
- इंदिरा कैंटीन में 25 रु में 3 वक़्त का खाना
- बीपीएल परिवारों के लिए अन्न भाग्य स्कीम
- दलित-पिछड़ों के लिए सब्सिडाइज़्ड गाड़ियां
- रोज़गार के लिए सरकार का फ़्लैगशिप कार्यक्रम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com