
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा-मैं रैलियों में नहीं जाता,क्योंकि मेरे बोलने से वोट कटते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की नाराजगी आई सामने
रैलियों में न जाने की बताई वजह, कहा- कट जाते हैं कांग्रेस के वोट
न राहुल भाषणों में नाम लेते हैं और न ही बैनर पर नजर आतीं हैं तस्वीरें
यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह को काले झंडे दिखाने वालों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा
बे ख़ुदी बे सबब नहीं ग़ालिब,कुछ तो है जिसकी पर्दा दारी है @digvijaya_28 @brajeshabpnews @ManojSharmaBpl @delayedjab @DeepakScribe @INCMP @INCIndia @OfficeOfKNath @JM_Scindia @BJP4India @BJP4MP @drhiteshbajpai @RahulKothariBJP @amannamra @shailendranrb @sunilcredible @ajaiksaran pic.twitter.com/jez9OQSC2v
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) October 16, 2018
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने साफ शब्दों में कार्यकर्ताओं से कहा, 'देखते रह जाओगे. ऐसे सरकार नहीं बनेगी. जिसको टिकट मिले, चाहे दुश्मन को टिकट मिले, जिताओ.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरा काम सिर्फ एक है- कोई प्रचार नहीं, कोई भाषण नहीं. मेरे भाषण देने से तो कांग्रेस के वोट कटते हैं इसलिए मैं कहीं जाता ही नहीं.' बता दें कि न सिर्फ राहुल गांधी के भाषणों से बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष के भोपाल में हुए रोड शो और भेल दशहरा मैदान में हुई रैली स्थल पर भी नौ बड़े नेताओं के विशाल कटआउट लगे थे सिवाय दिग्विजय सिंह के. हालांकि बाद में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने उनसे माफी भी मांगी थी. इन सब बातों को देखते हुए माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह ने आखिरकार दिल की बात कार्यकर्ताओं से कह ही दी.
वीडियो-मायावती के दिग्विजय सिंह पर लगाए गए आरोप पर यह बोले मीम अफजल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं