
राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जनता काम पर वोट देगी: पायलट
'राजस्थान में भारी बहुमत मिलेगा'
'राफ़ेल मामले में BJP बैकफ़ुट पर'
यह भी पढ़ें: राजस्थान की जनता इस साल दो बार दीवाली मनाएगी : कांग्रेस नेता सचिन पायलट
सचिन पायलट ने कहा कि 15 साल से वहां बीजेपी का कुशासन रहा है. हम मध्य प्रदेश भी जीतेंगे, छत्तीसगढ़ भी जीतेंगे. मुझे लगता है राजस्थान तो भारी बहुमत से जीतेंगे. हम बड़ी विनम्रता से कह रहे हैं कि चाहे बीजेपी कुछ भी कर ले राजस्थान में कांग्रेस निश्चित जीतेगी और भारी बहुमत से जीतेगी.
यह भी पढ़ें: सबसे आखिर में राजस्थान चुनाव क्यों? कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने NDTV से कही यह बात...
कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी को जो अति आत्मविश्वास है वो misplaced है, क्योंकि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान में बीजेपी का राज रहा. उनके मुख्यमंत्रियों ने काम किया तमाम तरह के स्कैंडल हुए, स्कैम हुए, भ्रष्टाचार हुआ उसको वो कैसे झुठला सकते हैं. वो कैसे दरकिनार कर सकते हैं उनका जो चेहरा है वह वसुंधरा जी हैं और उनकी कार्यप्रणाली पर लोग मतदान करेंगे ना कि प्रधानमंत्री के भाषण पर.
यह भी पढ़ें: सचिन पायलट की मध्यप्रदेश और राजस्थान में फर्जी वोटर लिस्ट को लेकर दाखिल याचिका SC ने की खारिज
सचिन पायलट ने राफेल मुद्दे पर भी मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राफेल मामले में तो बीजेपी बैकफ़ुट पर है. आज लोग पूछ रहे हैं कि बीजेपी ने ऐसा क्यों किया है? जनता बहुत समझदार है. वह जानती है कि लड़ाकू विमान में लफड़ा हुआ है, पैसे खाए हैं, किसने खाए हैं? किसने खिलवाए हैं? और जो लोग चौकीदारी की बात किया करते थे आज खुलेआम लूट मचा रखी है. बता दें कि राजस्थान में 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं और 11 दिसंबर को नतीजे आएंगे.
VIDEO: कांग्रेस राजस्थान में भारी बहुमत से सरकार बनाएगी: सचिन पायलट
राजस्थान का चुनाव कार्यक्रम
- अधिसूचना जारी होगी- 12.11.2018
- नामांकन की आखिरी दिन- 19.11.2018
- नामांकन की जांच- 20.11.2018
- नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 22.11.2018
- मतदान की तारीख- 07.12.2018
- नतीजे आएंगे- 11.12.2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं