छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी सूची, रेणु जोगी का टिकट कटा

कांग्रेस ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बचे हुए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की आखिरी सूची, रेणु जोगी का टिकट कटा

प्रतीकात्मक फोटो.

रायपुर:

कांग्रेस ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बचे हुए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है, और इन सीटों में रायपुर उत्तर और रायपुर दक्षिण के साथ-साथ बिलासपुर और कोटा की भी चिर-प्रतीक्षित सीटें शामिल हैं. जिन प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है, उनमें रेणु जोगी का टिकट कट गया है, और उनकी सीट कोटा से कांग्रेस ने विभोर सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

छत्तीसगढ़ चुनाव : नक्सल खतरा, पहले चरण के लिए 65,000 जवानों की तैनाती

2 नवंबर राज्य में नामांकन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन है, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित करने में आखिरी वक्त तक इंतज़ार करवाया, हालांकि इस बार यह दावा किया गया था कि अगस्त में ही कांग्रेस सभी प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर देगी.
 


कांग्रेस ने गुरुवार की लिस्ट में 19 नामों का ऐलान किया है, और एक सीट पर कांग्रेस ने प्रत्याशी बदल दिया है. दुर्ग ग्रामीण सीट से पहले प्रतिमा चंद्राकर को टिकट दी गई थी, लेकिन अब कांग्रेस ने यहां से OBC सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दुर्ग के सांसद ताम्रध्वज साहू को उतारा है. 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : ...जब बीजेपी के केंद्रीय मंत्री की सभा में जुटे केवल 50-60 लोग

छत्तीसगढ़ के पहले चरण की 18 सीटों के लिए कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी- 16.10.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन - 23.10.2018
  3. नामांकन की जांच- 24.10.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन- 26.10.2018 
  5. मतदान की तारीख- 12.11.2018
  6. नतीजे आएंगे- 11.12.2018 

छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण की 72 सीटों के लिए कार्यक्रम
  1. अधिसूचना जारी होगी-26.10.2018
  2. नामांकन की आखिरी दिन- 02.11.2018
  3. नामांकन की जांच-03.11.2018
  4. नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन-05.11.2018
  5. मतदान की तारीख-20.11.2018
  6. नतीजे आएंगे-11.12.2018

VIDEO : कंबल बाबा की कांग्रेस विधायक को पेशकश 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com