विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2018

विधानसभा चुनाव : तीन राज्यों में बल्ले-बल्ले कर रही कांग्रेस तेलंगाना में चारों खाने चित

तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Election Results) में कांग्रेस कई दिग्गज नेता पराजित

विधानसभा चुनाव : तीन राज्यों में बल्ले-बल्ले कर रही कांग्रेस तेलंगाना में चारों खाने चित
प्रतीकात्मक फोटो.
हैदराबाद: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भले ही बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. तेलंगाना में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पराजित हो गए हैं.
    
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी को न केवल विधानसभा चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा है, बल्कि शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ा है, क्योंकि लगभग सभी शीर्ष नेताओं को हार का मुंह देखना पड़ा है. कांग्रेस नेतृत्व वाले पीपुल्स फ्रंट की जीत की स्थिति में जिन्हें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में देखा जा रहा था, उन्हें भी हार का स्वाद चखना पड़ा है.

नेता प्रतिपक्ष के जना रेड्डी भी नागार्जुनसागर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव हार गए. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी, जिनकी गिरफ्तारी पर पिछले सप्ताह काफी बवाल मचा था, वह भी कोडंगल सीट बरकरार रखने में नाकाम रहे. रेवंत ने मतदान के बाद घोषित कर दिया था कि अगर वह हार जाते हैं तो राजनीति छोड़ देंगे. तेलंगाना राष्ट्र समिति के पी नरेंद्र रेड्डी ने कांग्रेस नेता को 9,077 मतों से पराजित किया.

यह भी पढ़ें : तेलंगाना: KCR की इस चाल ने कर दिया कमाल, दांव खेलकर कांग्रेस-भाजपा को किया चित

कांग्रेस के एक अन्य कार्यकारी अध्यक्ष पोन्नम प्रभाकर, करीमनगर सीट से हार गए. पूर्व केंद्रीय मंत्री सर्व सत्यनारायण सिकंदराबाद छावनी से जीतने में नाकाम रहे. आंध्र प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दामोदर राजानरसिम्हा एंडोल से हार गए.

VIDEO : मध्यप्रदेश और राजस्थान में रोचक मुकाबला

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व आंध्र प्रदेश के मंत्रियों जे गीता रेड्डी, डीके अरुणा, जीवन रेड्डी, कोमटरेड्डी वेंकट रेड्डी, पोन्नला लक्ष्मैया, मोहम्मद अली शब्बीर, कोंडा सुरेखा, जी चिन्ना रेड्डी, एन जनार्दन रेड्डी और मुकेश गौड़ को भी हार का मुंह देखना पड़ा है.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com