विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 : रविशंकर प्रसाद बोले, अब हमें कहना चाहिए 'वामपंथ मुक्त भारत'...

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम शुरू में कहा करते थे कि हम शुरू में कहा करते थे 'कांग्रेस मुक्त भारत' लेकिन अब हम सोचते हैं कि हमें कहना चाहिए 'वामपंथ मुक्त भारत'.

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2018 : रविशंकर प्रसाद बोले, अब हमें कहना चाहिए 'वामपंथ मुक्त भारत'...
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की फाइल फोटो
नई दिल्ली: त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में चुनावी नतीजे बीजेपी को उत्साहित करने के लिए काफी हैं. त्रिपुरा में 25 साल बाद बीजेपी ने अपना परचम फहराया है. जहां BJP दो-तिहाई बहुमत की ओर बढ़ चली है, वहीं नागालैंड में बीजेपी की सरकार बनने की ओर है. एकमात्र मेघालय में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. इसी बीच रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरा पूर्वोत्तर बीजेपी के साथ है.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम शुरू में कहा करते थे कि हम शुरू में कहा करते थे 'कांग्रेस मुक्त भारत' लेकिन अब हम सोचते हैं कि हमें कहना चाहिए 'वामपंथ मुक्त भारत'.
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता जितेंद्र सिंह का कहना है कि त्रिपुरा और नागालैंड में पार्टी को मिली जीत हमारी मेहनत को दर्शाती है. हमारे कार्यकर्ता लोगों से जुड़े, जिसका परिणाम हमें मिला. जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस कामयाबी को पाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी काफी मेहनत की. बीजेपी नेता राम माधव ने कहा कि हमें त्रिपुरा में जो चुनाव में नतीजों का परिणाम मिला है, हम उससे संतुष्ट हैं.

VIDEO- त्रिपुरा में बीजेपी ने IPFT से किया 20 सीटों का रेडीमेड गठबंधन: पवन खेड़ा


उन्होंने कहा कि अभी तक जो रुझान है वह इस राज्य में बीजेपी को सरकार बनाने की दिशा में ले जाने वाला रुझान है. अंतिम नतीजों की प्रतीक्षा है. हम 40 से अधिक सीट लेकर परिवर्तनकारी और स्थायी सरकार बनाने में कामयाब होंगें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com