
मुख्यमंत्री हरीश रावत दो सीटों - किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ेंगे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों का फैसला किया गया
इंदिरा हृदयेश हलद्वानी से चुनाव लड़ेंगी
सुरेंद्र सिंह नेगी कोटद्वार से, दिनेश अग्रवाल धर्मपुर से चुनाव लड़ेंगे
उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में किया गया. यह बैठक शनिवार रात हुई थी. हालांकि लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम नहीं आए, उनके समर्थकों में नाराजगी है. सूची में अपने पसंदीदा नेताओं के नाम न होने से देहरादून में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर तोड़फोड़ की.
प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य मंत्री इंदिरा हृदयेश भी शामिल हैं, जो हलद्वानी से चुनाव लड़ेंगी. सुरेंद्र सिंह नेगी कोटद्वार से, जबकि दिनेश अग्रवाल धर्मपुर से चुनाव लड़ेंगे. मंत्री प्रसाद नैथानी देव प्रयाग से चुनाव लड़ेंगे. हरिश्चंद्र दुर्गपाल लालकुआं से, जबकि गोविंद सिंह कुंजवाल जगेश्वर से कांग्रेस प्रत्याशी होंगे.
(पढ़ें : 'अटल ने बनाया, मोदी संवारेंगे' के साथ बीजेपी लड़ रही है उत्तराखंड में चुनाव)
राज्य में कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला है. यहां कांग्रेस विकास के एजेंडे पर नए सिरे से जनादेश मांग रही है, जबकि भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए विकास के मुद्दे का इस्तेमाल करेगी.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017, कांग्रेस, उत्तराखंड कांग्रेस प्रत्याशी सूची, हरीश रावत, देहरादून, Uttarakhand Assembly Polls 2017, Congress, Uttarakhand Congress Candidate List, Khabar Assembly Polls 2017