यूपी में 23 फरवरी को विधानसभा चुनाव के तहत चौथे चरण का मतदान होगा (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 53 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. इन क्षेत्रों में कुल 680 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. चुनाव मैदान में जहां विरासत से राजनीति में आए कुछ प्रत्याशी शामिल हैं तो वहीं कुछ ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो दशकों से मतदाताओं की पसंद बने हुए हैं. दिग्गज उम्मीदवारों के बीच चुनावी मुकाबला रोचक है.
चौथे चरण में कुल 19487 मतदान केंद्रों पर कुल 18435563 मतदाता उक्त उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष 10008073, महिलाएं 8426458 और किन्नर 1032 हैं.
इस चरण में बीजेपी और सहयोगी दल के 54 प्रत्याशी हैं जिससें बीजेपी के 48 और अपना दल के 6 प्रत्याशी हैं. बीएसपी के 53 उम्मीदवार हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन के 58 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें सपा के 33 और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी शामिल हैं.
चौथे चरण में शामिल विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावों में हुए मतदान पर नजर डालें तो 2012 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में हुए कुल मतदान 59.5 के मुकाबले इन इलाकों में 58.7 फीसदी औसत वोट पड़े थे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में कुल मतदान 58.4 प्रतिशत हुआ जबकि इन विधानसभा क्षेत्रों में 55.4 प्रतिशत औसत वोट डाले गए थे.
चौथे चरण में कुल 19487 मतदान केंद्रों पर कुल 18435563 मतदाता उक्त उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में पुरुष 10008073, महिलाएं 8426458 और किन्नर 1032 हैं.
इस चरण में बीजेपी और सहयोगी दल के 54 प्रत्याशी हैं जिससें बीजेपी के 48 और अपना दल के 6 प्रत्याशी हैं. बीएसपी के 53 उम्मीदवार हैं. सपा-कांग्रेस गठबंधन के 58 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें सपा के 33 और कांग्रेस के 25 प्रत्याशी शामिल हैं.
चौथे चरण में शामिल विधानसभा क्षेत्रों में पिछले चुनावों में हुए मतदान पर नजर डालें तो 2012 के चुनाव में उत्तर प्रदेश में हुए कुल मतदान 59.5 के मुकाबले इन इलाकों में 58.7 फीसदी औसत वोट पड़े थे. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में यूपी में कुल मतदान 58.4 प्रतिशत हुआ जबकि इन विधानसभा क्षेत्रों में 55.4 प्रतिशत औसत वोट डाले गए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Election 2017, चौथा चरण, Fourth Fase, मतदान, Voting, उम्मीदवार, Candidates, 680 प्रत्याशी, 680 Candidates Contesting, 23 फरवरी, 23 February