विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2017

मेरे भाजपा में जाने की बात अफवाह, राजनाथ गृहमंत्री हैं इसलिए मिला था : नरेश अग्रवाल

मेरे भाजपा में जाने की बात अफवाह, राजनाथ गृहमंत्री हैं इसलिए मिला था : नरेश अग्रवाल
नरेश अग्रवाल ने कहा- वह बीजेपी में नहीं जा रहे (फाइल फोटो)
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल ने अपने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की तैयारी करने को कोरी अफवाह करार देते हुए आज कहा कि भाजपा व्यापारी वर्ग का वोट ना मिलने के डर से ऐसी झूठी बातें प्रचारित कर रही है. अग्रवाल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उनके भाजपा में जाने की बात कोरी अफवाह है. भाजपा उनसे डरी हुई है, इसीलिये वह ऐसी अफवाहें फैला रही है. यह उनकी छवि खराब करने की साजिश है. वह इस मामले में अदालत तक जाएंगे.

सपा से राज्यसभा सदस्य ने कहा, भाजपा जानती है कि जब वह चुनाव प्रचार के लिये निकलेंगे तो उसे व्यापारियों का वोट नहीं मिलेगा.

अग्रवाल ने कहा, यह सच है कि वह हाल में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे. चूंकि वह गृहमंत्री हैं, इसलिये वह काम के सिलसिले में उनके पास गये थे. इससे यह अंदाजा नहीं लगाया जाना चाहिए कि वह भाजपा में जा रहे हैं. उनकी आस्था सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव रामगोपाल यादव में है.

मालूम हो कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले अग्रवाल के सपा छोड़कर भाजपा में जाने की अटकलें जोरों पर थीं. कांग्रेस से गठबंधन के बारे में अग्रवाल ने कहा कि वह हमेशा कहते थे कि धर्मनिरपेक्ष शक्तियों को और ताकतवर होकर सामने आना चाहिए. यह काम कांग्रेस के बिना संभव नहीं है. हम कांग्रेस के साथ वर्ष 2019 में भी चुनाव लड़ेंगे.

अग्रवाल ने एक सवाल पर कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अभी हों ना हों लेकिन भविष्य में प्रधानमंत्री पद के दावेवार जरूर होंगे. हम 2019 का चुनाव उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे.

सपा के राज्यसभा सदस्य बेनी वर्मा के अपने बेटे राकेश वर्मा को मनचाही जगह से चुनाव का टिकट ना दिए जाने पर नाराजगी जताये जाने के बारे में अग्रवाल ने कहा, बेनी को चाहिये कि वह राज्यसभा से इस्तीफा दे दें. ऐसा करके वह ज्यादा वीरता का काम करेंगे. भीतरघात से उन्हीं को नुकसान होगा. मालूम हो कि बेनी अपने पुत्र राकेश के लिए बाराबंकी की रामनगर सीट चाहते थे, लेकिन उन्हें कैसरगंज सीट से सपा का टिकट दिया गया, जिसे बेनी ने अस्वीकार कर दिया था और अखिलेश पर परोक्ष रूप से प्रहार किये थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com