विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2017

यूपी चुनाव : छठे चरण में 160 करोड़पति उम्मीदवार, 126 के खिलाफ आपराधिक मामले

यूपी चुनाव : छठे चरण में 160 करोड़पति उम्मीदवार, 126 के खिलाफ आपराधिक मामले
फाइल फोटो
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में शनिवार को होने वाले छठे चरण के चुनाव में कुल 160 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 126 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं. यूपी इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. रिपोर्ट में छठे चरण के चुनाव में खड़े 78 सियासी दलों के सभी 635 उम्मीदवारों के हलफनामों का विश्लेषण किया गया.

बुधवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया है कि 635 उम्मीदवारों में से 160 करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक बसपा के 49 उम्मीदवारों में से 35, भाजपा के 45 उम्मीदवारों में से 33, सपा के 40 उम्मीदवारों में से 28, कांग्रेस के 10 उम्मीदवारों में से छह, रालोद के 36 उम्मीदवारों में से आठ और 175 निर्दलीयों में से 23 ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है. इस चरण में उतरने वाले प्रत्येक उम्मीदवार के पास औसतन 1.59 करोड़ रुपये की संपत्ति है.

सर्वाधिक अमीर तीन उम्मीदवार बसपा से हैं. इनमें शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की कुल संपत्ति 118 करोड़ रुपये है. उनके बाद विनय शंकर हैं, जिनकी कुल संपत्ति लगभग 67 करोड़ रुपये है और तीसरे हैं एजाज अहमद, जिनकी संपत्ति लगभग 52 करोड़ रुपये है.

एडीआर के मुताबिक कुल उम्मीदवारों में से 126 ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है. 109 उम्मीदवारों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक 229 उम्मीदवारों ने पांचवीं और बारहवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. 338 उम्मीदवार स्नातक या इससे अधिक पढ़े-लिखे हैं. 38 ने खुद को साक्षर बताया है, जबकि तीन निरक्षर हैं. इस चरण में 60 महिला उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रही हैं. (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com