
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रक्रिया जारी है...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक चैनल की ओपिनियन पोल में बीजेपी आगे.
दूसरे चैनल की ओपिनियन पोल में सपा कांग्रेस गठबंधन आगे.
दोनों ओपिनियन पोल में बीएसपी तीसरे नंबर पर.
यूपी के चुनावों को लेकर अब कई चैनलों में ओपिनियन पोल आना आरंभ हो गए हैं. दो निजी चैनलों ने अपने-अपने पोल जारी किए हैं. एक चैनल जहां यूपी में बीजेपी को बहुमत दिला रहा है तो दूसरा चैनल का सर्वे कह रहा है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन नंबर एक पर रहेगा. दोनों ही सर्वे से एक बात तो साफ निकलकर सामने आ रही है कि इस बार चुनावों में बीजेपी सभी दलों को कड़ी टक्कर दी रही है. कहा जा रहा है कि हर सीट पर बीजेपी व अन्य में मुकाबला है. इन दोनों सर्वे से यह बात भी साफ हो रही है कि बीजेपी इस बार पहले के विधानसभा चुनावों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है और बीएसपी को पिछले कुछ चुनावों के मुकाबले कुछ नुकसान हो रहा है और पार्टी तीसरे नंबर पर खिसक रही है.
एक चैनल के सर्वे के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को बहुमत मिल सकता है. सर्वे के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी यूपी की 403 विधानसभा सीटों में 202 सीटें जीत सकती है. बीजेपी का वोट प्रतिशत लगभग 34 फीसदी रह सकता है. इसके अलावा सर्वे में समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन के 147 सीटें जीतने का अनुमान लगाया गया है. दोनों को 31 फीसदी वोट मिल सकता है. वहीं, सर्वे की मानें तो बसपा 24 वोट प्रतिशत के साथ 47 सीटें ही जीत सकती है और इस बार पार्टी के तीसरे नंबर पर रहने का अनुमान है.
बता दें कि पिछली बार बसपा को 80 सीटें मिली थीं. इस सर्वे में आरएलडी को सात सीटें दी गई हैं. आरएलडी का वोट प्रतिशत 11 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, अन्य न्यूज चैनल के सर्वे के अनुसार 17-23 जनवरी के दौरान राज्य में किए चुनावी सर्वेक्षण में सपा-कांग्रेस गठबंधन को बहुमत के करीब बताया है. हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की लोकप्रियता में दिसंबर 2016 के मुकाबले मामूली दो प्रतिशत की गिरावट दर्शाई है.
वहीं, दूसरे स्थान पर भाजपा गठबंधन को दिखाया है. राज्य में बसपा को सर्वेक्षण में तीसरे स्थान पर खिसकता दिखाया गया है. ओपिनयन पोल के मुताबिक उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन स्पष्ट बहुमत के करीब है. प्रदेश की 403 विधानसभा सीट में से गठबंधन को 187 से 197 सीटें मिलेंगी. राज्य में भाजपा, गठबंधन को कड़ी टक्कर देती दिख रही है. भाजपा को प्रदेश में 118 से 128 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं बसपा तीसरे नंबर पर खिसकती दिखाई दे रही है. बसपा को महज 76 से 86 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना होगा. जबकि अन्य को 5 से 9 सीट मिल सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उत्तर प्रदेश, ओपिनियन पोल, विधानसभा चुनाव 2017, टीवी चैनल, Khabar Assembly Polls 2017, Opinion Polls 2017, Tv Channel