विज्ञापन

2025 में सिनेमा को टक्कर देने चला टीवी, इन नए शो के साथ आपको बांधकर रखने की है तैयारी

छोटे पर्दे पर साल 2025 एंटरटेनमेंट का फुल मसाला लेकर आ रहा है. इस आर्टिकल में जानिए कि इस साल कौन कौन से शो आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने वाले हैं.

2025 में सिनेमा को टक्कर देने चला टीवी, इन नए शो के साथ आपको बांधकर रखने की है तैयारी
2025 में टीवी पर भी एंटरटेनमेंट का फुलडोज
नई दिल्ली:

चाहे 2024 हो, 2025 हो या कोई और साल एंटरटेनमें हमारी जिंदगी का हिस्सा हमेशा ही रहेगा. अलग अलग मीडिय जैसे कि फिल्मों, OTT प्लेटफॉर्म और टीवी चैनलों के स्ट्रैटेजी प्लानर आने वाले साल में दर्शकों के लिए बेहतरीन कंटेंट लाने के लिए पहले से ही अपने सिर खुजला रहे हैं. चलिए यहां एक नजर डालते हैं कि उन लोगों के लिए क्या है जो अपने टेलीविजन स्क्रीन से चिपके रहना पसंद करते हैं और छोटे पर्दे को बंपर टीआरपी देते हैं. 

कलर्स टीवी

जनवरी में चैनल के पास पहले से ही चार शो हैं जिनमें से हर एक दूसरे से काफी अलग है. सबसे पहले मन्नत हर खुशी पाने की है, जो होटल इंडस्ट्री के बैग्राउंड में एक अलग हटके फैमिली ड्रामा है. इसमें आयशा सिंह, अदनान खान और मोना वासु लीड रोल में हैं और इसका प्रीमियर 6 जनवरी को होगा.

बिग बॉस 18 का फिनाले 19 जनवरी को दर्शकों को एंटरटेन करेगा. वीकेंड पर शो की जगह फैन्स का फेवरेट लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट का अगला सीजन आएगा. कृष्णा अभिषेक, सुदेश लहरी और राहुल वैद्य के अलावा इस बार शो में रुबीना दिलैक, एल्विश यादव, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरेल और मन्नारा चोपड़ा भी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे.

वीक डेज में मेरी ग्रैंड लाइफ शो दिखाया जाएगा जो एक्सेप्टेंस और सेल्फ लव को सेलिब्रेट करता है. इसमें नवोदित प्रिशा धतवालिया और करण वोहरा हैं. इसके अलावा चेतकी के साथ एक रोमांचक सफर भी इंजॉय कर सकते हैं.

जी टीवी

चैनल पर अगला पौराणिक नाटक रामभक्त तुलसीदास है, जो तुलसीदास के जीवन और भगवान राम के प्रति उनके प्रेम पर होगा. इसमें रति पांडे और तरुण खन्ना लीड रोल में हैं. दर्शकों को कुछ स्नैक-बाइट मनोरंजन देने के लिए चैनल जी मिनी सीरीज़ भी ला रहा है जहां छोटे फॉर्मैट के शो टेलीकास्ट किए जाएंगे. कुछ जी5 शो भी इसी कैटेगिरी में आएंगे.

हालांकि, सबसे बड़ी बात यह है कि द जी हॉरर शो की वापसी हो रही है. पिछले महीने कंपनी के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ZEE5 ने इस पॉपुलर शो के डरावने एपिसोड टेलीकासट करना शुरू किया था.

सोनी टीवी

पॉपुलर कुकिंग-बेस्ड शो मास्टरशेफ इंडिया सोनी टीवी पर वापसी करेगा लेकिन एक ट्विस्ट के साथ. इस बार शो में मशहूर हस्तियां कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगी. सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़, फैसल शेख, राजीव अदातिया, तेजस्वी प्रकाश, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम, निक्की तंबोली, उषा नाडकर्णी, कबिता सिंह, चंदन प्रभाकर और अभिजीत सावंत नजर आएंगे. शो को शेफ विकास खन्ना और शेफ रणवीर बरार जज करेंगे, जबकि फराह खान शो को होस्ट करेंगी.

चैनल एक हॉरर शो आमी डाकिनी भी ला रहा है. इसमें शीन दास चुड़ैल का रोल निभाएंगी. यह शो बंगाली परिवार के बैकड्रॉप पर होगा.

स्टार प्लस

चैनल पर पॉकेट में आसमान है जिसमें अभिका मालाकार और फरमान हैदर लीड रोल में हैं. यह डेली सोप एक प्रेग्नेंट महिला के सफर के बारे में बात करेगा जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने की कोशिश करती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com