विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2025

जब सासू मां के पीछे दौड़ीं अंकिता लोखंडे, पैपराजी ने रोका तो बोलीं - मुझे जाने दो मेरी...

अंकिता लोखंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सास के लिए अंकिता का प्यार और परवाह देखकर आप भी कहेंगे ये है आइडल बहू.

जब सासू मां के पीछे दौड़ीं अंकिता लोखंडे, पैपराजी ने रोका तो बोलीं - मुझे जाने दो मेरी...
अंकिता लोखंडे सासू मां को बाय करने पहुंचीं बाहर
नई दिल्ली:

टीवी और अब फिल्म स्टार बन चुकीं अंकिता लोखंडे होली के मौके पर खूब मस्ती करती नजर आईं लेकिन इस बीच वो अपनी बहू ड्यूटीज भी नहीं भूलीं. दरअसल अंकिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही अंकिता को पता चलता है कि उनकी सास यानी कि विक्की जैन की मम्मी जा रही हैं वो तुरंत उनसे मिलने के लिए बाहर निकलती हैं. जब पैपराजी फोटो के लिए रोकते हैं तो वो कहती हैं मुझे जाने दो मेमी मम्मी जा रही हैं.

अंकिता आगे गाड़ी तक पहुंचती हैं. अपनी सासू मां से मिलती हैं और फिर अपने ससुर के लिए पूछती हैं. अंकिता की ये केयर और संस्कार देख आप भी कहेंगे अंकिता केवल टीवी पर ही नहीं रियल लाइफ में भी काफी जिम्मेदार टाइप बहू हैं. 

बिग बॉस में बिगड़ी थी बात !

अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस के पिछले सीजन में आई थीं. इसमें इन दोनों के बीच काफी खटपट और कई बार मनमुटाव तक देखने को मिला. इसके अलावा एक स्पेशल एपिसोड में जब विक्की जैन की मां आईं तो ट्यूनिंग और बिगड़ती दिख रही थी. लोगों का कहना था कि शायद ये रिश्ता बिग बॉस तक ही चलेगा लेकिन घर से बाहर होते ही दोनों की बॉन्डिंग फिर वैसी ही मजबूत हो गई. इसके अलावा अंकिता के अपने ससुरालवालों के साथ कैसे रिश्ते हैं ये तो आप वीडियो में देख ही सकते हैं. बता दें कि अंकिता और विक्की फिलहाल कलर्स के शो लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे हैं. शो पर इनकी नोकझोंक और बॉन्डिंग काफी पसंद की जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com