विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2017

यूपी चुनाव 2017: पहले चरण में 64.2% मतदान, मथुरा के भरत नगरिया में लोगों ने नहीं डाले वोट

यूपी चुनाव 2017: पहले चरण में 64.2% मतदान, मथुरा के भरत नगरिया में लोगों ने नहीं डाले वोट
पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश-ओ-खरोश से मतदान किया.
नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 73 सीटों पर 64.22 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसे चुनाव आयोग ने 'अनुकरणीय' बताया.

चुनाव आयोग ने 2012 के विधानसभा चुनाव में इन्हीं सीटों पर हुए मतदान का आंकड़ा सामने नहीं रखा, लेकिन कहा कि आज दर्ज किया गया मतदान प्रतिशत तब राज्य में हुए 58.62 प्रतिशत मतदान से ज्यादा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में कुल 59.12 प्रतिशत मतदान हुआ था.

उत्तर प्रदेश के प्रभारी उप चुनाव आयुक्त विजय देव ने मतदान को 'अनुकरणीय' बताया और कहा कि यह 15 फरवरी से आठ मार्च के बीच होने वाले चुनाव के 'बाकी छह चरणों के लिए रुझान' तय करेगा. उन्होंने हिंसा की घटनाओं की तरफ संकेत करते हुए कहा कि हालांकि कुछ जगहों पर भीड़ जमा हो गई, समय रहते पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से सुनिश्चित हुआ कि चुनाव संबंधी हिंसा ना हो और कोई हताहत ना हो.

देव ने संवाददाताओं से कहा, 'पुलिस ने लोगों को भागने पर मजबूर कर दिया, लेकिन चुनाव संबंधी हिंसा, या किसी के हताहत होने की घटना नहीं हुई'.

पंद्रह जिलों में हुए चुनाव के दौरान 42 ईवीएम और 52 वीवीपीएटी (वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल) मशीनें बदलनी पड़ीं. अधिकारी ने कहा कि इस तरह के मामले पूर्व के चुनावों की तुलना में कम थे. आयोग के अधीन काम करने वाली प्रवर्तन एजेंसियों ने 9.56 करोड़ रुपये की नकदी, 14 करोड़ रुपये की कीमत की 4.44 लाख लीटर शराब जब्त की ताकि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उनका इस्तेमाल ना हो. (ये हैं प्रमुख चेहरे)

एजेंसियों ने 96 लाख रुपये से अधिक कीमत के मादक पदार्थ, 14 करोड़ रुपये का सोना, चांदी बरामद किया.

देव ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में सात जगहों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया, जिनमें अधिकारियों ने छह मामलों में हस्तक्षेप कर उनका हल कर दिया. इन मामलों में उचित मुआवजा एवं सड़कों का निर्माण प्रमुख मुद्दे थे. जहां कवि नगर (गाजियाबाद), नंगल कोटी (फिरोजाबाद), छोहरी गांव और मजरा (मथुरा) में लोगों को मतदान के लिए मना लिया गया, मथुरा के भरत नगरिया में लोगों ने मतदान नहीं किया.

पहले चरण में कुल मतदाता : 2, 60,17,128
पुरुष मतदाता : 1,42,76,128
महिला मतदाता : 1,17,76,308
मतदान केंंद्र : 14,514 
कुल प्रत्याशी : 839
महिला प्रत्याशी : 77


(ये हैं खास सीटें)

(ये भी पढ़ें- यूपी की एक दिलचस्‍प सीट; जो पार्टी यहां से जीतती है, सत्ता तक पहुंचती है...)

@5.10 - करीब 64.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

@3.55 - पहले चरण में दोपहर 3 बजे तक 52.9 प्रतिशत मतदान

@2.52 - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में पहले चरण के लिए पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज दोपहर 2 बजे तक छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 45 प्रतिशत वोट पड़े.
 
woman voting


@1.48 - पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 39.4 प्रतिशत मतदान

@1.21 - केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक, पहले चरण में हम आगे हासिल कर रहे हैं

@12.06 - पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 24.5 प्रतिशत मतदान हुआ

@11.58- बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सिर्फ बीएसपी ही यूपी में आदर्श सरकार दे सकती है. कांग्रेस-सपा और बीजेपी लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं

@11.37- केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में मतदान किया

@11.23 - खबर है कि बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के भाई को पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. संगीत सोम सरधना सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यह मेरठ जिले में आती है, लेकिन लोकसभा मुजफ्फरनगर लगती है. यहां भाजपा के चर्चित संगीत सोम विधायक हैं. संगीत सोम मुजफ्फनगर दंगों के दौरान चर्चा में आए.

@10.12 - यूपी में सुबह 9 बजे तक 10.56 प्रतिशत मतदान हुआ

@10.05 - सुबह 9 बजे तक फ़िरोज़ाबाद जिले में कुल 11% मतदान. शिकोहाबाद-10%; जसराना-9%; टूंडला-10%; सिरसागंज-11%.

@9.59 - सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत - अलीगढ़ 10.5%, बुलंदशहर 12%, मुजफ्फरनगर 15%

@9.28- गाजियाबाद के लोनी बूथ पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग वोटरों को मतदान के बाद माला पहनाकर और गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया

@9.21 - मेरठ : बीजेपी के सरधाना से उम्मीदवार संगीत सोम ने वोट किया. संगीत सोम का नाम मुजफ्फरनगर दंगों में भी सामने आया था...
 
sangeet som
संगीत सोम मतदान के बाद...

@8.42- बागपत के बेरूत में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने वोटरों को गुलाब का फूल दिया.
 
polling
बागपत - मतदान के बाद मिला गुलाब का फूल

@8.29 - पीएम मोदी ने शनिवार सुबह ट्वीट कर कहा- आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल हों और बड़ी तादाद में वोट करें. @8.20- केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने किया मतदान

@8.11 - मथुरा से बीजेपी के प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा ने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला.
 
srikant
मथुरा- श्रीकांत शर्मा ने सुबह-सुबह किया मतदान

@7.50- एएनआई के अनुसार : मथुरा के गोवर्धन में बूथ नंबर 42 पर मतदान में देरी, साथ ही बागपत में बूथ नंबर 119 और 120 पर ईवीएम काम नहीं कर रही हैं.

पहले चरण की वोटिंग के लिए मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए. 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई. सुरक्षा के लिहाज से पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. मतदान केंद्रों पर 1,24,528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई. मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनात किए गए.

पहले चरण के तहत इन सीटों पर हुआ मतदान

शामली : कैराना, थाना भवन, शामली मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

बागपत : छपरौली, बड़ौत व मेरठ जिले की सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठोर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

गाजियाबाद : की लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर व गौतमबुद्धनगर की नोएडा, दादरी, जेवर विधानसभा सीट पर भी पहले चरण के तहत ही मतदान होगा.

हापुड़ : धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, बुलंदशहर की सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, देबाई, शिकारपुर, खुर्जा के साथ ही अलीगढ़ जिले की खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कोइल, अलीगढ़, इगलास विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

मथुरा : छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव व हाथरस जिले की हाथरस, सादाबाद, सिकंदर राव व आगरा जिले की एतमादपुर, आगरा कैंट, आगरा साउथ, आगरा नॉर्थ, आगरा ग्रामीण, फतेहपुर सीकरी, खेरागढ़, फतेहाबाद, बाह सीटों पर मतदान होगा.

फिरोजाबाद : टूंडला, जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज व एटा जिले की अलीगंज, एटा, मरहरा, जलेसर कासगंज जिले की कासगंज, अमनपुर, पटियाली सीट पर पहले चरण के दौरान मतदान होगा. (इनपुट एजे‍ंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com