
वरुण गांधी का नाम लिस्ट स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 31वें नंबर पर है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वरुण के समर्थक सीएम पद के लिए उनके नाम की 'दावेदारी' पेश कर चुके हैं
पार्टी ने कहा था कि पोस्टर लगाने से कोई उम्मीदवार नहीं बन जाता
13 जून 2016 को भी पार्टी अध्यक्ष की बैठक में नहीं पहुंचे थे वरुण गांधी
उल्लेखनीय है कि पहले और दूसरे चरण के चुनावों में वरुण गांधी का नाम शामिल नहीं होना सुर्खियों का सबब बना था. इसकी पृष्ठभूमि को पिछले साल इलाहाबाद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जोड़कर देखा गया था. गौरतलब है कि वरुण गांधी के समर्थक पिछले वर्ष परोक्ष रूप से सीएम पद के लिए उनके नाम की दावेदारी पेश कर चुके हैं. 12 जून 2016 को इलाहाबाद में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पूरे शहर में वरुण गांधी के पोस्टर लगे थे. उस बैठक में पार्टी यूपी चुनावों को लेकर रणनीति को अंतिम रूप देने में लगी थी और कयास लगाए जा रहे थे कि वरुण अपनी दावेदारी पेश करना चाह रहे थे.
हालांकि पार्टी ने कहा था कि पोस्टर लगाने से कोई सीएम पद का उम्मीदवार नहीं बन जाता. आपको बता दें कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान सुल्तानपुर से पार्टी सांसद वरुण गांधी के सैंकड़ों पोस्टर पटे होने और अपने दो दर्जन वाहनों के काफिले के साथ शहर में पहुंचने के बाद जिस तरह से उनका रोड शो हुआ एवं उनके समर्थकों ने जिस तरह का माहौल बनाया, उससे इलाहाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद सबसे ज्यादा चर्चा के केंद्र में वरुण गांधी ही रहे थे.
13 जून 2016 को भी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में भी वरुण गांधी नहीं पहुंचे थे. इसे भी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान शहर में लगे वरुण गांधी के पोस्टरों के मामले से जोड़कर देखा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वरुण गांधी, बीजेपी, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, योगी आदित्यनाथ, विनय कटियार, Varun Gandhi, BJP, UP Assembly Election 2017, Yogi Adityanath, Khabar Assembly Polls 2017, Vinay Katiyar