यूपी चुनाव 2017 : मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्‍य कांठ सीट पर इस बार कांटे की टक्‍कर

यूपी चुनाव 2017 : मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्‍य कांठ सीट पर इस बार कांटे की टक्‍कर

कांठ सीट में कुल 3.55 लाख वोटर हैं, जिनमें 1.90 लाख मुस्लिम मतदाता हैं.

मुरादाबाद/नई दिल्‍ली:

मुरादाबाद की मुस्लिम बाहुल्‍य कांठ सीट पर इस बार चुनाव बेहद दिलचस्‍प हो गया है. अगर 2014 के चुनावी नतीजों को आधार माना जाए तो इस सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी को सिर्फ 3.2 प्रतिशत की बढ़त बनती है.

इस सीट पर मुस्लिम वोट निर्णायक हैं. कांठ सीट में कुल 3.55 लाख वोटर हैं, जिनमें 1.90 लाख मुस्लिम मतदाता हैं.

पिछली बार पीस पार्टी के टिकट पर यहां से चुनाव जीतने वाले अनीसुर्रहमान कहते हैं कि 2017 के चुनाव 2014 से अलग हैं. इस बार सपा-कांग्रेस प्रत्‍याशी अनीसुर्रहमान का कहना है कि अब 2017 में माहौल बदल गया है. मोदी सरकार ने वादे पूरे नहीं किए हैं. नोटबंदी की वजह से किसान, मजदूर और व्‍यापारी बीजेपी से नाराज़ हैं.

लेकिन बीजेपी प्रत्‍याशी राजेश चुन्‍नू इससे सहमत नहीं दिखते. राजेश NDTV से कहते हैं कि नोटबंदी कोई मुद्दा नहीं है और इन चुनावों में मुस्लिम वोट बटेंगे, क्‍योंकि सपा-कांग्रेस, बसपा और ओवैसी की AIMIM ने मुस्लिम उम्‍मीदवारों को यहां चुनाव मैदान में उतारा है. राजेश कहते हैं कि 'ज़ाहिर हैं... कांठ सीट पर पर इस बार कांटे की टक्‍कर है'.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com