विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2017

Punjab Elections 2017 : बादल और अमरिंदर जैसे आखिरी चुनाव लड़ने वालों को वोट न दें - अरविंद केजरीवाल

Punjab Elections 2017 : बादल और अमरिंदर जैसे आखिरी चुनाव लड़ने वालों को वोट न दें - अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा- आम आदमी पार्टी का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पंजाब के लोगों से आग्रह किया कि मौजूदा मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार कैप्टन अमरिंदर सिंह को वोट नहीं दें, 'क्योंकि वे खुद इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बता रहे हैं.' एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा कि बादल और अमरिंदर सिंह दोनों बीते कुछ दिनों से दावा कर रहे हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा.

आप नेता ने कहा, 'मुझे लगता है कि किसी को भी कभी भी अपना आखिरी चुनाव लड़ने वाले को वोट नहीं देना चाहिए. जो अपना आखिरी चुनाव लड़ रहे हैं वे राज्य को लूटने आ रहे है, वे लोगों के लिए काम करने नहीं आ रहे हैं.'

उन्होंने कहा कि यदि कोई नेता लोगों के लिए काम करने से इनकार करता है, तो लोग उसे अगले चुनाव में वोट नहीं देकर एक सबक सिखा सकते हैं. लेकिन, बादल और कैप्टन (अमरिंदर) ने अगर आपका काम करने से इनकार कर दिया और आप ने कहा कि आप उन्हें फिर वोट नहीं देंगे तो वे आपसे आसानी से कह देंगे कि अगली बार तो उन्हें आपके वोट की जरूरत ही नहीं होगी.

केजरीवाल ने कहा, 'इसलिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि उन लोगों को वोट मत दीजिए जो इसे अपना आखिरी चुनाव होने का दावा कर रहे हैं. इसके बजाय आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए. यह ईमानदार लोगों की पार्टी है और इसके नेताओं का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा करना है.' पंजाब की 117-सदस्यीय विधानसभा के लिए 4 फरवरी को मतदान होने हैं.
(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, प्रकाश सिंह बादल, अमरिंदर सिंह, अकाली दल, Khabar Assembly Polls 2017, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Parkash Singh Badal, Amrinder Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com