विज्ञापन
This Article is From Mar 11, 2017

मणिपुर चुनाव 2017: खंगाबोक सीट से कांग्रेस के सूरजकुमार ओकराम जीते

मणिपुर चुनाव 2017: खंगाबोक सीट से कांग्रेस के सूरजकुमार ओकराम जीते
सूरजकुमार ने इन विधानसभा चुनावों से अपनी सियासी पारी शुरू की है.
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017 में खंगाबोक सीट से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह के 29 वर्षीय पुत्र सूरजकुमार ओकराम जीत गए हैं. सूरजकुमार ओकराम ने अपनी मां ओकराम लंधोनी की जगह चुनाव लड़ा है. खंगाबोक सीट से लगातार दो बार से विधायक लंधोनी ने अपने बेटे के लिए यह सीट छोड़ी थी.

सूरजकुमार ने इन विधानसभा चुनावों से अपनी सियासी पारी शुरू की है. वह अबकी बार मणिपुर के चुनाव में सबसे युवा प्रत्‍याशी भी हैं. सूरजकुमार ने मणिपुर और अन्य कई राज्यों से अपनी स्कूलिंग की. वर्ष 2008 में उन्होंने लंदन से इकोनॉमिक्स में अपनी ग्रेजुएशन पूरी की.
 वर्ष 2012 के विधानसभा चुनावों में अपने माता-पिता की मदद के लिए भारत आने से पहले उन्होंने लंदन में काम भी किया. गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Surajkumar, Khangabok Seat, Manipur Election Results 2017, Assembly Election Result 2017, विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम, Assembly Polls 2017 Results, विधानसभा चुनाव परिणाम, विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, Assembly Election Results, Khabar Assembly Polls 2017, मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com