मणिपुर के पूर्व डीजीपी हैं युमनाम जोयकुमार सिंह
नयी दिल्ली:
मणिपुर की उरीपोक सीट से नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी और राज्य के पूर्व डीजीपी युमनाम जोयकुमार सिंह ने जीत दर्ज की है.
उधर कोन्थाउजम सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सापम रंजन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कोनथौजम शारत सिंह को 2772 मतों से हरा दिया. भाजपा के सापम रंजन सिंह को 14313 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के कोनथौजम शारत सिंह को 11541 लोगों ने वोट किया.
वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने थउबल विधानसभा सीट से आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला को हरा दिया है.
लंथाबल सीट से लोकशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की है.
गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
उधर कोन्थाउजम सीट पर भारतीय जनता पार्टी के सापम रंजन सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कोनथौजम शारत सिंह को 2772 मतों से हरा दिया. भाजपा के सापम रंजन सिंह को 14313 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के कोनथौजम शारत सिंह को 11541 लोगों ने वोट किया.
वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने थउबल विधानसभा सीट से आयरन लेडी के नाम से मशहूर इरोम शर्मिला को हरा दिया है.
लंथाबल सीट से लोकशक्ति पार्टी ने जीत दर्ज की है.
गौरतलब है कि मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव हुआ था. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं