विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2017

मणिपुर में कांग्रेस पर भारी पड़ी बीजेपी की रणनीति, नंबर 1 होने के बाद भी सत्ता से बेदखल!

मणिपुर में कांग्रेस पर भारी पड़ी बीजेपी की रणनीति, नंबर 1 होने के बाद भी सत्ता से बेदखल!
माला पहने बीजेपी की ओर से सीएम प्रत्याशी बीरेन सिंह...
नई दिल्ली: मणिपुर में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही सरकार बनाने का दावा किया है, लेकिन बीजेपी ने अपने पक्ष में 32 विधायकों के समर्थन पत्र के साथ उन्हें राज्यपाल के सामने पेश कर फिलहाल रेस में आगे निकलती दिख रही है. मणिपुर के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया है और सरकार बनाने का दावा फिर पेश किया है. इससे पहले राज्यपाल ने उनसे कहा था कि वह इस्तीफ़ा दें ताकि नई सरकार बनाने की प्रक्रिया को शुरू किया जा सके. पहले इबोबी सिंह इस्तीफ़े को लेकर आनाकानी करते दिखे लेकिन आखिरकार सोमवार शाम को उन्होंने अपना इस्तीफ़ा दिया और सरकार बनाने का दावा भी कर दिया. इबोबी सिंह 15 साल से मणिपुर के सीएम हैं और कांग्रेस मणिपुर में सबसे बड़ी पार्टी बनी है लेकिन बहुमत से दूर है.

अपने-अपने दावे
वहीं, बीजेपी ने मणिपुर में अपना मुख्यमंत्री उम्मीदवार चुन लिया है. पीयूष गोयल की मौजूदगी में एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है. पिछले साल अक्टूबर में ही बीरेन सिंह कांग्रेस से बीजेपी में आए हैं और कांग्रेस की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बीजेपी के नेता राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला से फिर मिले हैं.

दरअसल पेंच की शुरुआत तब हुई जब बीजेपी के बाद रविवार देर शाम मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता इबोबी सिंह ने भी राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस ने एनपीपी के जिन विधायकों के समर्थन का दावा किया न सिर्फ वे बीजेपी के साथ राज्यभवन में दिखे, बल्कि कांग्रेस के श्याम कुमार और तृणमूल कांग्रेस के रोबिंद्र
सिंह ने भी अपना पाला बदल लिया है.

वहीं, कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के साथ आए श्याम कुमार के खिलाफ दलबदल कानून के तहत कार्रवाई की बात हो रही है, लेकिन बीजेपी उनके साथ खड़ी है. इतना ही नहीं कांग्रेस को जिस एनपीपी से साथ की उम्मीद थी वो भी अब हाथ से फिसलती दिख रही है.

फिलहाल बीजेपी ने जिन 32 विधायकों के साथ का दावा पेश किया है उनमें अपने 21 विधायकों के अलावा एनपीपी और एनपीएफ़ के चार-चार, और एलजेपी, टीएमसी और कांग्रेस के 1-1 विधायक शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, बीजेपी, कांग्रेस, इबोबो सिंह, एन बीरेन सिंह, Manipur, BJP, Congress, N Biren Singh, Manipur Assembly Poll 2017, Khabar Assembly Polls 2017
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com