विज्ञापन
7 years ago
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना में मिले रुझानों और नतीजों से साफ हो गया है कि दोनों ही राज्यों में BJP की सरकार बनने जा रही है... गुजरात में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर हुआ है, लेकिन BJP को सत्ता से बेदखल करने के लिए काफी नहीं रहा... उधर, हिमाचल में BJP लगभग दो-तिहाई बहुमत हासिल करने जा रही है, और कांग्रेस को गद्दी छोड़नी होगी... हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात की 182 सीटों पर दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे.

गुजरात, हिमाचल चुनाव की मतगणना के LIVE Update...

हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे घोषित हो चुके हैं. भारतीय जनता पार्टी ने 44 सीटें जीतकर स्‍पष्‍ट बहुमत हासिल किया है जबकि कांग्रेस को 21 सीटों से संतोष करना पड़ा है. सीपीएम के खाते में एक सीट गई है और दो निर्दलीय उम्‍मीदवार भी जीते हैं.
बीजेपी ने भले ही गुजरात चुनाव जीत लिया हो लेकिन वह 100 सीटों के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी.

गुजरात विधानसभा की सभी 182 सीटों के नतीजे घोषित, भाजपा को 99 और कांग्रेस को 77 सीटें हासिल हुईं.
हाल के दो विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की तुलना में गुजरात में करीब दोगुने मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में ऐसे मतदाताओं की संख्या 5.5 लाख है.

गुजरात में कम सीटें आने के लिए बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस की जाति की राजनीति और उसके निचले स्‍तर की राजनीतिक बयानबाजी को ठहराया जिम्‍मेदार.

गुजरात की 182 सीटों में से 177 की मतगणना खत्‍म, बीजेपी ने जीती 97 सीटें. जश्‍न मनाते पार्टी कार्यकर्ता.

पीएम मोदी ने पार्टी मुख्‍यालय में लगवाए 'जीतेगा भई जीतेगा, विकास ही जीतेगा' के नारे.
पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा...

30 साल में गुजरात से जातिवाद के जहर को निकाला
सबका साथ सबका विकास के रास्‍ते बढ़े
साढ़े 6 करोड़ गुजराती एक हैं-नेक हैं
गुजरात के विकास का लाभ देश को भी
राज्‍यों के विकास से ही देश का विकास
विकसित राज्‍यों की ज्‍यादा जिम्‍मेदारी
हर राजनीतिक तारजू पर यह विजय असामान्‍य है

विपक्षी पार्टियों पर पीएम मोदी का तंज, 'भाजपा पसंद हो या ना हो, देश को विकास के रास्‍ते से डिरेल करने की कोशिश मत कीजिए'.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद दिल्‍ली में पार्टी मुख्‍यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्‍होंने कहा...
- मध्‍यमवर्ग को सरकार से काफी उम्‍मीदें
- विकास के रास्‍ते ही समस्‍याओं का हल संभव
- गुजरात हिमाचल ने विकास को चुना
- जीएसटी के बाद भी निकाय चुनाव जीते
- पहले लोगों को सरकार से अपेक्षा नहीं थी
- आज देश नई उम्‍मीदें, नए सपने देख रहा है

दिल्‍ली में बीजेपी मुख्‍यालय में लगे जीत विश्‍वास की, जीत विकास की' के नारे.
पीएम मोदी के गृहनगर वडनगर में बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा. वहां से निवर्तमान विधायक नारायणभाई लालूदास पटेल को कांग्रेस की आशा पटेल ने बड़े अंतर से हराया. गौरतलब है कि नारायणभाई 1995 से कोई भी चुनाव नहीं हारे थे.
दिल्‍ली में बीजेपी मुख्‍यालय पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह.

गुजरात की 182 सीटों में से 169 के परिणाम आ चुके हैं. बीजेपी ने 91 सीटें जीती हैं जबकि कांग्रेस के खाते में 73 सीटें गई हैं.
छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह ने प्रचार अभियान में कमी को हार का जिम्‍मेदार बताया और इसके लिए पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को दोषी ठहराया. उन्होंने 6,051 वोटों के अंतर से अर्की सीट पर जीत हासिल की. उन्होंने कहा, 'जो भी गलती रही हो, मैंने अपने संसाधनों के भीतर राज्य में अकेले प्रचार किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.'

हिमाचल में बीजेपी के सीएम उम्‍मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले कांग्रेस उम्‍मीदवार राजेंद्र राणा ने कहा, 'यह कांग्रेस में लोगों के भरोसे का प्रतीक है. मैं शुक्रगुजार हूं कि लोगों ने मुझे जिताया. सुजानपुर में हम कभी भी लोगों की सेवा करने से पीछे नहीं हटे और हमेशा उनकी सेवा करते रहेंगे.

वीरभद्र सिं‍ह के बेटे विक्रमादित्‍य सिंह ने कहा, 'मैं हमेशा सरकार के साथ खड़ा रहूंगा, चाहे वो किसी भी पार्टी की हो और लोगों की सेवा करता रहूंगा. बेटे के रूप में मैं दुखी हूं कि हमलोग उन्‍हें (वीरभद्र सिंह को) सातवीं बार सीएम नहीं बना सके. हमलोग बैठक कर कारणों की समीक्षा करेंगे.'

गुजरात के मुख्‍यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा, 'मैं इस जीत का श्रेय गुजरात के लोगों को देना चाहूंगा, साथ ही आश्‍वस्‍त करना चाहूंगा कि आने वाले 5 सालों में बीजेपी उस दिशा में काम करेगी जैसा राज्‍य के लोग चाहते हैं.'

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, "जनता का निर्णय स्वीकार करते हैं... हमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गर्व है..."

हम आसानी से जीते हैं, हमारी वोट हिस्सेदारी बढ़ी है, यह कांटे की टक्कर कतई नहीं थी : BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, "यह वंशवाद और ध्रुवीकरण के खिलाफ विकास की जीत है..."

कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया में कहा, "नतीजे कुछ भी हों, यह कांग्रेस की नैतिक जीत है... यह राहुल गांधी की मुद्दा-आधारित राजनीति की जीत है..."

BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में जीत हासिल होने पर कहा, "हम एक बार फिर विजयी हुए हैं... मैं गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश की जनता के प्रति हार्दिक आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने हमें अपनी सेवा करने का एक और अवसर दिया..."

कर्नाटक BJP अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "जीत दिखाती है कि लोगों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी नीतियों तथा गुजरात मॉडल को स्वीकार किया है... उन्होंने विकास के लिए वोट दिया है, और भ्रष्ट कांग्रेस के खिलाफ... इसका कर्नाटक में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा..."

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया में कहा, "BJP की जीत स्वीकार करता हूं... मुख्यमंत्री होने के नाते कांग्रेस के प्रदर्शन के लिए पूरी ज़िम्मेदारी लेता हूं..."

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये नतीजे संकेत देते हैं कि गुड गवर्नेन्स और विकास को अच्छा समर्थन मिलता है... मैं इन राज्यों के मेहनती BJP कार्यकर्ताओं को सलाम करता हूं, जिनकी बदौलत ये शानदार जीत हमें हासिल हुईं...

गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में BJP को मिली जीत का जश्न मनाते कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह...

पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम टैम्परिंग की गई, इसीलिए इन जगहों पर अंतर काफी कम रहा... ईवीएम को हैक किया जा सकता है..."

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह अरकी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP के रतनसिंह पाल से लगभग 5,000 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि BJP के मुख्यमंत्री पद के दावेदार माने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल राज्य की सुजानपुर सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र राणा से लगभग 2,800 वोटों से पिछड़े हुए हैं...



गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में दिग्गजों का परिणाम यहां जानें...
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के परिणामों और रुझानों में कुल मिलाकर दोपहर बाद 2:50 बजे तक BJP 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल 81 सीटों पर आगे चल रहे हैं...


गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में जीत के बाद महाराष्ट्र के पुणे में जश्न मनाते BJP कार्यकर्ता...

गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में जीत तय हो जाने के बाद जम्मू में जश्न मनाते BJP कार्यकर्ता...

गुजरात की झगड़िया सीट पर कांग्रेस के गठबंधन में शामिल भारतीय ट्राइबल पार्टी के छोटू वसावा ने BJP प्रत्याशी रावजीभाई वसावा को हरा दिया है... पिछले चुनाव में यह सीट जनता दल यूनाइटेड के कब्ज़े में गई थी...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
गुजरात के कच्छ जिले की मांडवी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी शक्तिसिंह गोहिल को हराकर BJP उम्मीदवार वीरेंद्रसिंह जडेजा ने पार्टी का कब्ज़ा बरकरार रखा है...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय के बाहर गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में जीत का जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता...

केंद्रीय मंत्री तथा BJP नेता स्मृति ईरानी ने गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है... यह विकास की जीत है..." इस बार गुजरात में कांग्रेस द्वारा कड़ी टक्कर दिए जाने के सवाल पर स्मृति ईरानी ने कहा, "जो जीता, वही सिकंदर... यह प्रत्येक बूथ कार्यकर्ता की कड़ी मेहनत की जीत है, और उन लोगों की जीत है, जिन्हें विकास पर विश्वास था..."


कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़े अल्पेश ठाकोर ने राधनपुर सीट पर जीत दर्ज की है... अल्पेश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी BJP के लविंगजी मूलजीजी ठाकोर सोलंकी को पराजित किया...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भले ही उनकी पार्टी मंज़िल तक नहीं पहुंची, लेकिन उसका सफ़र निश्चित रूप से अच्छा रहा...

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए गुजरात के इस परिणाम को 'पहला झटका' मानने से इंकार करते हुए कहा, "पहले ही टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद करना बेमानी है... यह पहला चुनाव था, हमने अच्छा प्रदर्शन किया..." उन्होंने कहा कि गुजरात में पार्टी ने 70 सीटों पर बढ़त बनाई है, जबकि BJP अपने ही गढ़ में कमज़ोर हुई है...
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में जीत तय हो जाने के बाद मुंबई में जश्न मनाते BJP कार्यकर्ताओं की कुछ और तस्वीरें...

हिमाचल प्रदेश और गुजरात में BJP की जीत तय हो जाने के बाद मुंबई में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया...

गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में पार्टी की जीत तय हो जाने के बाद नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में जश्न मनाते कार्यकर्ता...

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने मेहसाणा सीट पर जीत दर्ज कर कब्ज़ा बरकरार रखा है... नितिन पटेल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के जीवाभाई पटेल को पराजित किया...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राजकोट पश्चिम सीट पर जीत दर्ज कर पार्टी का कब्ज़ा बरकरार रखा है... रूपाणी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के इंद्रनील राजगुरु को पराजित किया...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
गुजरात की वडगाम सीट पर कांग्रेस गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़े आईएनडीसी के जिग्नेश मेवाणी ने BJP प्रत्याशी विजयकुमार चक्रवर्ती को हरा दिया है...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
गुजरात की पोरबंदर सीट पर BJP ने कब्ज़ा बरकरार रखा है, और बाबूभाई बोखरिया ने कांग्रेस के अर्जुन मोढवाडिया को हरा दिया है...

इस सीट के विस्तृत नतीजे देखें
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित BJP कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2017 में BJP की जीत का जश्न मनाते पार्टी कार्यकर्ता...

केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश का पहला परिणाम कांग्रेस के पक्ष में गया है. कुसुम्पटी सीट से अनिरुद्ध सिंह ने BJP के विजय ज्योति को 9,397 वोटों से पराजित किया. वर्ष 2012 के चुनाव में भी अनिरुद्ध ही इस सीट से विधायक थे.
विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना के दौरान रुझानों में गुजरात तथा हिमाचल प्रदेश में BJP की जीत तय हो जाने के बाद अहमदाबाद स्थित कांग्रेस कार्यालय का एक दृश्य...

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना के दौरान जीत तय होने के बाद भोपाल स्थित BJP कार्यालय में भी कार्यकर्ता खुशी मनाते देखे गए...

गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 की मतगणना के दौरान जीत तय होने के बाद नई दिल्ली स्थित BJP मुख्यालय में जश्न का माहौल था...

विधानसभा चुनाव 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार रहा है, लेकिन कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी भी असर छोड़ने में कामयाब रहे हैं... अगर रुझान ही नतीजों में तब्दील होते हैं, तो हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर BJP सरकार बनाने जा रही है... उधर, गुजरात में भी सरकार तो पिछले 22 साल से सत्तासीन BJP की ही बनेगी, लेकिन इस बार उनकी सीटें घटने वाली हैं, और रुझानों में कांग्रेस ने उन्हें कड़ी टक्कर दी...

गुजरात की मतगणना में एक वक्त पर सत्तारूढ़ पार्टी से आगे निकलती दिख रही कांग्रेस इस वक्त 78 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि सत्तारूढ़ BJP के प्रत्याशी 103 स्थानों पर आगे हैं... उधर, हिमाचल प्रदेश में BJP 41 तथा कांग्रेस के प्रत्याशी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं...


गुजरात में कुछ देर पहले तक सत्तारूढ़ BJP को कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही कांग्रेस अब पिछड़ती जा रही है... सभी 182 रुझानों में से उसके प्रत्याशी सिर्फ 72 सीटों पर आगे रह गए हैं, जबकि BJP के उम्मीदवार 108 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं... हिमाचल प्रदेश में भी BJP 41 और कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर आगे चल रही है...


कांग्रेस के गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने मतगणना के बीच NDTV से बात करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी विकास के मुद्दे पर लड़ी थी...
गुजरात में सभी 182 विधानसभा सीटों से रुझान मिल रहे हैं, और BJP ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है... अब उसके उम्मीदवार 104 सीटों पर आगे चल रहे हैं... कुछ देर पहले तक कड़ी टक्कर देती दिखाई दे रही कांग्रेस अब कुछ पिछड़ गई है, और उसके प्रत्याशी सिर्फ 77 सीटों पर आगे रह गए हैं...
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के लिए हो रही मतगणना में दोनों ही राज्यों में रुझानों में BJP ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है... गुजरात में अब तक मिल चुके 180 रुझानों में से कांग्रेस के उम्मीदवार 80 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि सत्तासीन BJP के प्रत्याशी 98 सीटों पर आगे चल रहे हैं... उधर, हिमाचल में 63 रुझानों में से 39 पर BJP आगे है, और सत्तारूढ़ कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है...
हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (कांग्रेस) अपने विधानसभा क्षेत्र अरकी में आगे चल रहे हैं, तथा सुजानपुर से चुनावी मैदान में मौजूद BJP के CM पद के दावेदार प्रेमकुमार धूमल भी बढ़त बनाए हुए हैं...
गुजरात में सत्तासीन BJP ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है, और उसके प्रत्याशी 92 सीटों पर आगे चल रहे हैं... अब तक मिले कुल 177 रुझानों में से कांग्रेस के उम्मीदवार भी बहुत पीछे नहीं हैं, और 84 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं...


गुजरात में कांग्रेस की टिकट पर राधनपुर से चुनाव लड़ रहे अल्पेश ठाकोर आगे चल रहे हैं, जबकि BJP के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में पीछे चल रहे हैं...
विधानसभा चुनाव 2017 के लिए हो रही मतगणना में गुजरात में BJP को कांग्रेस से मिल रही कड़ी टक्कर के बाद शेयर बाज़ारों में ज़ोरदार गिरावट का रुख रहा, और BSE सेंसेक्स 9:18 बजे तक 550 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था... इसी वक्त निफ्टी भी 161 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा था...
इस वक्त गुजरात के संदर्भ में सभी एग्ज़िट पोल गलत साबित होते नज़र आ रहे हैं, और सत्तासीन BJP और विपक्षी कांग्रेस के बीच ज़ोरदार टक्कर दिखाई दे रही है... 9:10 बजे तक मिले 162 रुझानों में से 84 पर सत्तारूढ़ BJP के प्रत्याशी आगे चल रहे थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार भी 77 सीटों पर आगे थे... उधर, हिमाचल प्रदेश में अब तक मिले 31 रुझानों में से 17 पर BJP और 12 पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं...
गुजरात में विपक्षी कांग्रेस और सत्तासीन BJP के बीच इस वक्त कांटे की टक्कर नज़र आ रही है... 9:00 बजे तक मिले 130 रुझानों में से 70 पर सत्तारूढ़ BJP के प्रत्याशी आगे चल रहे थे, जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार 71 सीटों पर आगे थे... उधर, हिमाचल प्रदेश में अब तक मिले 23 रुझानों में से 15 पर BJP और सात पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं...
गुजरात से 8:55 बजे तक मिले 130 रुझानों में से 73 पर सत्तारूढ़ BJP और 56 पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं... हिमाचल प्रदेश में अब तक मिले 18 रुझानों में से 13 पर BJP और चार पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं...


गुजरात से 8:42 बजे तक मिले 92 रुझानों में से 63 पर सत्तारूढ़ BJP और 32 पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं... हिमाचल प्रदेश में अब तक मिले 10 रुझानों में से सात पर BJP और दो पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं...


LIVE चुनाव परिणाम
गुजरात से 8:37 बजे तक मिले 87 रुझानों में से 60 पर सत्तारूढ़ BJP और 26 पर कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं... हिमाचल प्रदेश में अब तक मिले 6 रुझानों में से तीन पर BJP और दो पर कांग्रेस उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं...
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के बाद हो रही मतगणना में मिले शुरुआती रुझानों में सत्तासीन BJP को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि हिमाचल प्रदेश में पहला रुझान कांग्रेस के पक्ष में दिख रहा है...
गुजरात की 182 तथा हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है, और कुछ ही मिनटों में रुझान मिलने शुरू हो जाएंगे...

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नई दिल्ली स्थित घर के बाहर उनकी जीत की कामना के साथ हवन करते समर्थक...
कड़ी सुरक्षा के बीच गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने जा रही है, जिससे दोनों राज्यों में एक-दूसरे से मुकाबिल BJP और कांग्रेस का भविष्य तय हो जाएगा...


गांधीनगर (गुजरात) में BJP कार्यालय के बाहर का दृश्य
गुजरात में 33 जिलों में बनाए गए 37 केंद्रों पर मतगणना करवाई जाएगी, जबकि हिमाचल प्रदेश में कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं.


वड़ोदरा में एक मतगणना केंद्र के बाहर का नज़ारा
अगर सभी एग्ज़िट पोलों का औसत निकालें, तो गुजरात में BJP को 182 में से 116 सीटें मिलने जा रही हैं, यानी पिछले चुनाव के मुकाबले BJP को एक सीट ज़्यादा मिलेगी. उधर, पोल ऑफ पोल्‍स के अनुसार कांग्रेस को गुजरात में 65 सीटों से संतोष करना पड़ेगा. गौरतलब है कि गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीटें जीतने की आवश्यकता है.
वर्ष 2012 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में BJP को 48.30 फीसदी वोटों के साथ 115 सीटें हासिल हुई थीं, जबकि कांग्रेस 40.59 फीसदी वोटों के साथ 61 सीटें हासिल कर पाई थी. एग्‍ज‍़िट पोलों के अनुसार, गुजरात में BJP को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार हैं, जबकि कांग्रेस की सीटों में भी कुछ फायदा होने की उम्‍मीद है.
केंद्रीय चुनाव आयोग के मुताबिक गुजरात में दो चरणों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में औसत मतदान प्रतिशत 68.41 रहा, जबकि हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को मतदान हुआ था, और 74.61 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 9 नवंबर से 14 दिसंबर तक हुए मतदान के बाद सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है, और कुछ ही घंटो में तय हो जाएगा कि कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी का कद बढ़ेगा या पीएम नरेंद्र मोदी का जादू कायम रहेगा. हिमाचल प्रदेश विधानसभा की 68 सीटों के लिए 9 नवंबर को चुनाव हुए थे, जबकि गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान करवाया गया था. एग्ज़िट पोलों के मुताबिक दोनों ही राज्यों में BJP की सरकार बनने जा रही है, जबकि कांग्रेस ने इन एग्ज़िट पोलों को पूरी तरह खारिज कर दिया है. विशेष रूप से गुजरात में राहुल गांधी और हार्दिक पटेल के लिए जुटी भीड़ के आधार पर कांग्रेस ने BJP को पटखनी देने का दावा ठोका है. बहरहाल, दोनों ही दल चाहे जो भी दावा करें, अब कुछ ही देर में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com