विधानसभा चुनाव परिणाम 2017 : उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर में हो रही है वोटों की गिनती...
नई दिल्ली:
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणाना संपन्न हो चुकी है. उत्तराखंड की एक सीट का नतीजा आना बाकी है. बाकी के चारों राज्यों के सभी नतीजे घोषित जारी है. सबसे महत्वपूर्ण माने जा रहे यूपी में बीजेपी को तीन चौथाई से भी ज्यादा सीटें मिली हैं. अकेले बीजेपी को 403 में से 312 सीटों पर जीत मिली है. वहीं उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल 9 सीटों पर विजयी रही जबकि एक अन्य सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को भी चार सीटें मिली हैं. इस तरह बीजेपी गठबंधन को कुल 325 सीटें हासिल हुई हैं. समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन की बात करें तो इसे कुल 54 सीटें हासिल हुई हैं जिनमें से 47 सीटें सपा की और 7 सीटें कांग्रेस को मिली हैं. मायावती की बसपा का तो बहुत बुरा हाल हुआ है और उसे केवल 19 सीटों पर ही जीत मिली है.
पंजाब की बात करें तो यहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ है. राज्य की 117 सीटों में से कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य की सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन के खाते में 18 सीटें ही गई हैं. आम आदमी पार्टी, जिसे इस बार प्रबल दावेदार बताया जा रहा था उसे 20 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. हालांकि पहली बार राज्य के चुनावों में उतरने वाली किसी पार्टी के लिए यह भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है.
उत्तराखंड में भी जनता ने बीजेपी के सिर पर सेहरा बांधा है. राज्य की कुल 70 सीटों में से 69 के नतीजे आ चुके हैं और यहां भी बीजेपी को तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत मिला है. बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा है. दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों ही जगह से चुनाव हार गए हैं.
गोवा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. कुल 40 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई हैं जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी को 13 सीटें ही मिली हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी को तीन-तीन सीटें मिली हैं. मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं जबकि उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा चुनाव जीत गए.
मणिपुर में भी स्थिति गोवा जैसी ही है. वहां भी किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 31 सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिली हैं और बीजेपी के खाते में 21 सीटें गई हैं. ऐसे में राज्य में सरकार गठन में छोटे दलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. नगा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं वहीं लोक जनशक्ति पार्टी को भी एक सीट मिली है.
मुख्यमंत्री इबोबी सिंह को टक्कर देने उतरीं इरोम शर्मिला चुनाव हार गई हैं.
03:00 बजे : पांच राज्यों में सात घंटे से जारी मतगणना से कतई साफ हो चुका है कि लगभग सभी एग्ज़िट पोल सभी राज्यों में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. अधिकतर एग्ज़िट पोलों ने यूपी में बीजेपी को 160 से 190 सीटों के बीच रहने का अनुमान जताया था, लेकिन अब उन्हें 315 से भी ज़्यादा सीटें मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं, जबकि एग्ज़िट पोलों में उन्हें कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को 65 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल लग रहा है. रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू पूरी तरह चल गया है, और यहां भी बीजेपी को शानदार दो-तिहाई बहुमत मिलना निश्चित लग रहा है.
दूसरी ओर, पंजाब में कांग्रेस की शानदार जीत तय हो गई है, हालांकि शुरुआती रुझानों में नंबर दो पर दिखने के बाद तीसरे स्थान पर खिसकी आम आदमी पार्टी थोड़ी ही देर बाद फिर दूसरे स्थान पर लौट आई, जबकि सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उधर, मणिपुर और गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है, हालांकि मणिपुर में बीजेपी और गोवा में कांग्रेस कुछ आगे है, लेकिन फासला कुछ ज़्यादा नहीं है, और दोनों ही पार्टियां अपने बूते बहुत हासिल करती नहीं दिख रही हैं.
यूपी की सभी 403 सीटों से रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 316 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 62 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी सिर्फ 21 सीटों पर बढ़त बना पाई है. उत्तराखंड में भी सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 58 बीजेपी और 10 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब के 117 रुझानों में से 76 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 18 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 59 रुझान मिले हैं, जिनमें से 28 पर कांग्रेस, तथा 22 सीटों पर बीजेपी व नौ पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 38 रुझान मिले हैं, जिनमें से 16 पर कांग्रेस तथा 14 पर बीजेपी आगे है, व आठ पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
01:00 बजे : यूपी की कुल 403 सीटों में से सभी रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 310 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 69 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी सिर्फ 18 सीटों पर बढ़त बना पाई है. उत्तराखंड में भी सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 53 बीजेपी और 13 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब के 117 रुझानों में से 75 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 25 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 17 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 50 रुझान मिले हैं, जिनमें से 22 पर कांग्रेस, तथा 16 सीटों पर बीजेपी व 12 पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 30 रुझान मिले हैं, जिनमें से 12 पर कांग्रेस तथा 11 पर बीजेपी आगे है, व सात पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
12:00 बजे : यूपी की कुल 403 सीटों में से सभी रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 311 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 66 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में भी सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 49 बीजेपी और 18 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब के 117 रुझानों में से 73 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 26 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 18 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 46 रुझान मिले हैं, जिनमें से 20 पर कांग्रेस, तथा 15 सीटों पर बीजेपी व 11 पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 23 रुझान मिले हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
11:15 बजे : यूपी की कुल 403 सीटों में से अब तक 402 के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 306 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 71 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 55 बीजेपी और 10 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से भी सभी 117 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 71 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 26 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 19 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 42 रुझान मिले हैं, जिनमें से 22 पर कांग्रेस, तथा 14 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 23 रुझान मिले हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:50 बजे : यूपी से अब तक 402 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 293 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 81 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 53 बीजेपी और 12 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से भी सभी 117 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 66 पर कांग्रेस आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी है, और उसके उम्मीदवार 25 सीटों पर आगे हैं, जबकि एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 24 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं.
मणिपुर से अब तक कुल 39 रुझान मिले हैं, जिनमें से 17 पर कांग्रेस, तथा 14 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 23 रुझान मिले हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:25 बजे : यूपी से अब तक 398 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 285 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 80 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 53 बीजेपी और 11 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से भी सभी 117 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 65 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 28 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. शुरुआत में दूसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अब तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है, और उसके उम्मीदवार 24 सीटों पर आगे हैं.
मणिपुर से अब तक कुल 32 रुझान मिले हैं, जिनमें से 16 पर कांग्रेस, तथा 11 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 21 रुझान मिले हैं, जिनमें से नौ पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:10 बजे : यूपी से अब तक 389 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 275 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 79 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में 67 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 56 बीजेपी और नौ कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से सभी 117 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 64 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 30 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. शुरुआत में दूसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अब तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है, और उसके उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे हैं.
मणिपुर से अब तक कुल 30 रुझान मिले हैं, जिनमें से 16 पर कांग्रेस, तथा 10 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 20 रुझान मिले हैं, जिनमें से नौ पर कांग्रेस तथा सात पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:00 बजे : यूपी से अब तक 375 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 259 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 74 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में 67 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 57 बीजेपी और नौ कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से 111 रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 62 पर कांग्रेस आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. आम आदमी पार्टी पिछले आधे घंटे के दौरान राज्य में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है, और उसके उम्मीदवार 22 सीटों पर आगे हैं. मणिपुर से कुल 28 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से 14 पर कांग्रेस, तथा नौ सीटों पर बीजेपी व पांच पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 20 रुझान मिले हैं, जिनमें से नौ पर कांग्रेस तथा सात पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
09:50 बजे : पांच राज्यों में सुबह 8 बजे से जारी मतगणना में अब तक मिले रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार तय हो गई है. यूपी से अब तक 344 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 241 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 69 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में 60 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 48 बीजेपी और 10 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से 108 रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 60 पर कांग्रेस आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. आम आदमी पार्टी पिछले आधे घंटे के दौरान राज्य में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है, और उसके उम्मीदवार 21 सीटों पर आगे हैं. मणिपुर से कुल 22 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से 13 पर कांग्रेस, तथा पांच सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 19 रुझान मिले हैं, जिनमें से आठ पर कांग्रेस तथा सात पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
09:35 बजे : मतगणना में मिल रहे रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. यूपी से अब तक 302 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 206 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 65 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल 55 रुझान मिले हैं, जिनमें से 45 बीजेपी और नौ कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
पंजाब से अब तक 92 रुझान मिले हैं, जिनमें से 53 पर कांग्रेस और 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ 16 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. मणिपुर से कुल 18 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से 10 पर कांग्रेस, तथा पांच सीटों पर बीजेपी व तीन पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 16 रुझान मिले हैं, जिनमें से आठ पर कांग्रेस तथा छह पर बीजेपी आगे है.
09:20 बजे : यूपी से आधी से ज़्यादा सीटों से रुझान सामने हैं, और उन पर यकीन करें, तो वे बीजेपी को सबसे आगे (लेकिन बहुमत से दूर) बताने वाले एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए राज्य में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार बता रहे हैं. यूपी से अब तक 231 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 155 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
पंजाब से अब तक मिले 69 रुझानों में से 42 पर कांग्रेस और 16 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ 11 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल 38 रुझान मिले हैं, जिनमें से 32 बीजेपी और पांच कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मणिपुर से कुल 13 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से सात पर कांग्रेस, तथा तीन-तीन सीट पर बीजेपी व अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 12 रुझान मिले हैं, जिनमें से सात पर कांग्रेस तथा तीन पर बीजेपी आगे है.
09:10 बजे : यूपी से मिल रहे शुरुआती रुझानों पर यकीन करें, तो वे एग्ज़िट पोलों से भी एक कदम आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, और राज्य में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार बता रहे हैं. यूपी से अब तक 182 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 121 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 38 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब से अब तक मिले 48 रुझानों में से 31 पर कांग्रेस और 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ पांच सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल 20 रुझान मिले हैं, जिनमें से 17 बीजेपी और दो कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मणिपुर से कुल आठ रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से छह पर कांग्रेस, तथा एक-एक सीट पर बीजेपी व अन्य उम्मीवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक आठ रुझान मिले हैं, जिनमें से छह पर कांग्रेस तथा दो पर बीजेपी आगे है.
08:55 बजे : यूपी से मिले शुरुआती 107 रुझानों में बीजेपी को साफ बढ़त मिलती लग रही है, और वह 68 सीटों पर आगे है. उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 26 सीटों पर आगे है, जबकि मायावती की बीएसपी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब से अब तक मिले 32 रुझानों में से 20 पर कांग्रेस और सात सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासी अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ चार सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल नौ रुझान मिले हैं, जिनमें से छह बीजेपी और तीन कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मणिपुर से कुल चार रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से दो पर कांग्रेस, तथा एक-एक सीट पर बीजेपी व अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
08:40 बजे : यूपी से मिले पहले 60 रुझानों मेंं बीजेपी को साफ बढ़त मिलती लग रही है, और 60 सीटों में से 38 पर वह आगे है. उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 14 सीटों पर आगे है, जबकि मायावती की बीएसपी कुल सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब से मिले 10 रुझानों में से आठ पर कांग्रेस तथा एक-एक सीट पर आम आदमी पार्टी व अकाली-बीजेपी गठबंधन बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल दो रुझान मिले हैं, जो एक-एक बीजेपी और कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहे हैं.
08:33 बजे : शुरुआती रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि पंजाब में भी पहला रुझान सत्तासीन गठबंधन के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दिया है. उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर से फिलहाल रुझानों की प्रतीक्षा है.
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें, मणिपुर में 60, उत्तराखंड में 70, गोवा में 40 और पंजाब में 117 सीटें हैं.
पंजाब की बात करें तो यहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस को दो तिहाई बहुमत हासिल हुआ है. राज्य की 117 सीटों में से कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत हासिल की है. राज्य की सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन के खाते में 18 सीटें ही गई हैं. आम आदमी पार्टी, जिसे इस बार प्रबल दावेदार बताया जा रहा था उसे 20 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है. हालांकि पहली बार राज्य के चुनावों में उतरने वाली किसी पार्टी के लिए यह भी किसी उपलब्धि से कम नहीं है.
उत्तराखंड में भी जनता ने बीजेपी के सिर पर सेहरा बांधा है. राज्य की कुल 70 सीटों में से 69 के नतीजे आ चुके हैं और यहां भी बीजेपी को तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत मिला है. बीजेपी ने 56 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को 11 सीटों से संतोष करना पड़ा है. दो सीटों से चुनाव लड़ने वाले मुख्यमंत्री हरीश रावत दोनों ही जगह से चुनाव हार गए हैं.
गोवा में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. कुल 40 सीटों में से कांग्रेस के खाते में 17 सीटें गई हैं जबकि सत्तारूढ़ बीजेपी को 13 सीटें ही मिली हैं. महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी को तीन-तीन सीटें मिली हैं. मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर चुनाव हार गए हैं जबकि उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डीसूजा चुनाव जीत गए.
मणिपुर में भी स्थिति गोवा जैसी ही है. वहां भी किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है. यहां सरकार बनाने के लिए कम से कम 31 सीटों की जरूरत है जबकि कांग्रेस को 28 सीटें मिली हैं और बीजेपी के खाते में 21 सीटें गई हैं. ऐसे में राज्य में सरकार गठन में छोटे दलों की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है. नगा पीपुल्स फ्रंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी को चार-चार सीटें मिली हैं वहीं लोक जनशक्ति पार्टी को भी एक सीट मिली है.
मुख्यमंत्री इबोबी सिंह को टक्कर देने उतरीं इरोम शर्मिला चुनाव हार गई हैं.
03:00 बजे : पांच राज्यों में सात घंटे से जारी मतगणना से कतई साफ हो चुका है कि लगभग सभी एग्ज़िट पोल सभी राज्यों में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं. अधिकतर एग्ज़िट पोलों ने यूपी में बीजेपी को 160 से 190 सीटों के बीच रहने का अनुमान जताया था, लेकिन अब उन्हें 315 से भी ज़्यादा सीटें मिलने के आसार दिखाई दे रहे हैं, जबकि एग्ज़िट पोलों में उन्हें कड़ी टक्कर देते नज़र आ रहे सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को 65 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल लग रहा है. रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू पूरी तरह चल गया है, और यहां भी बीजेपी को शानदार दो-तिहाई बहुमत मिलना निश्चित लग रहा है.
दूसरी ओर, पंजाब में कांग्रेस की शानदार जीत तय हो गई है, हालांकि शुरुआती रुझानों में नंबर दो पर दिखने के बाद तीसरे स्थान पर खिसकी आम आदमी पार्टी थोड़ी ही देर बाद फिर दूसरे स्थान पर लौट आई, जबकि सत्तारूढ़ अकाली-बीजेपी गठबंधन तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. उधर, मणिपुर और गोवा में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर दिखाई दे रही है, हालांकि मणिपुर में बीजेपी और गोवा में कांग्रेस कुछ आगे है, लेकिन फासला कुछ ज़्यादा नहीं है, और दोनों ही पार्टियां अपने बूते बहुत हासिल करती नहीं दिख रही हैं.
यूपी की सभी 403 सीटों से रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 316 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 62 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी सिर्फ 21 सीटों पर बढ़त बना पाई है. उत्तराखंड में भी सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 58 बीजेपी और 10 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब के 117 रुझानों में से 76 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 18 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 59 रुझान मिले हैं, जिनमें से 28 पर कांग्रेस, तथा 22 सीटों पर बीजेपी व नौ पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 38 रुझान मिले हैं, जिनमें से 16 पर कांग्रेस तथा 14 पर बीजेपी आगे है, व आठ पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
Assembly Election Results 2017: विधानसभा चुनाव 2017 के सबसे तेज़, सबसे सटीक परिणाम पाने के लिए यहां क्लिक करें...
01:00 बजे : यूपी की कुल 403 सीटों में से सभी रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 310 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 69 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी सिर्फ 18 सीटों पर बढ़त बना पाई है. उत्तराखंड में भी सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 53 बीजेपी और 13 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब के 117 रुझानों में से 75 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 25 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 17 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 50 रुझान मिले हैं, जिनमें से 22 पर कांग्रेस, तथा 16 सीटों पर बीजेपी व 12 पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 30 रुझान मिले हैं, जिनमें से 12 पर कांग्रेस तथा 11 पर बीजेपी आगे है, व सात पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
12:00 बजे : यूपी की कुल 403 सीटों में से सभी रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 311 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 66 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में भी सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 49 बीजेपी और 18 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब के 117 रुझानों में से 73 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 26 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 18 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 46 रुझान मिले हैं, जिनमें से 20 पर कांग्रेस, तथा 15 सीटों पर बीजेपी व 11 पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 23 रुझान मिले हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
11:15 बजे : यूपी की कुल 403 सीटों में से अब तक 402 के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 306 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 71 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 55 बीजेपी और 10 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से भी सभी 117 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 71 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार 26 सीटों पर आगे हैं, और एग्ज़िट पोलों के अनुसार 10 से भी कम सीटें पाने जा रहे सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन को भी 19 सीटों पर बढ़त हासिल है.
मणिपुर से अब तक कुल 42 रुझान मिले हैं, जिनमें से 22 पर कांग्रेस, तथा 14 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 23 रुझान मिले हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:50 बजे : यूपी से अब तक 402 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 293 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 81 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 20 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 53 बीजेपी और 12 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से भी सभी 117 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 66 पर कांग्रेस आगे है, जबकि आम आदमी पार्टी एक बार फिर दूसरे नंबर पर दिखने लगी है, और उसके उम्मीदवार 25 सीटों पर आगे हैं, जबकि एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 24 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं.
मणिपुर से अब तक कुल 39 रुझान मिले हैं, जिनमें से 17 पर कांग्रेस, तथा 14 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 23 रुझान मिले हैं, जिनमें से 11 पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:25 बजे : यूपी से अब तक 398 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 285 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 80 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 28 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में सभी 70 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 53 बीजेपी और 11 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से भी सभी 117 सीटों से रुझान सामने आ गए हैं, जिनमें से 65 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 28 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. शुरुआत में दूसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अब तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है, और उसके उम्मीदवार 24 सीटों पर आगे हैं.
मणिपुर से अब तक कुल 32 रुझान मिले हैं, जिनमें से 16 पर कांग्रेस, तथा 11 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 21 रुझान मिले हैं, जिनमें से नौ पर कांग्रेस तथा आठ पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:10 बजे : यूपी से अब तक 389 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 275 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 79 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 29 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में 67 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 56 बीजेपी और नौ कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से सभी 117 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 64 पर कांग्रेस आगे है, जबकि एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 30 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. शुरुआत में दूसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अब तीसरे नंबर पर खिसक चुकी है, और उसके उम्मीदवार 23 सीटों पर आगे हैं.
मणिपुर से अब तक कुल 30 रुझान मिले हैं, जिनमें से 16 पर कांग्रेस, तथा 10 सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 20 रुझान मिले हैं, जिनमें से नौ पर कांग्रेस तथा सात पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
10:00 बजे : यूपी से अब तक 375 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 259 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 74 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 36 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में 67 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 57 बीजेपी और नौ कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से 111 रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 62 पर कांग्रेस आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. आम आदमी पार्टी पिछले आधे घंटे के दौरान राज्य में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है, और उसके उम्मीदवार 22 सीटों पर आगे हैं. मणिपुर से कुल 28 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से 14 पर कांग्रेस, तथा नौ सीटों पर बीजेपी व पांच पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 20 रुझान मिले हैं, जिनमें से नौ पर कांग्रेस तथा सात पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
09:50 बजे : पांच राज्यों में सुबह 8 बजे से जारी मतगणना में अब तक मिले रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल चुका है, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार तय हो गई है. यूपी से अब तक 344 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 241 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 69 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 30 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में 60 रुझान मिल चुके हैं, जिनमें से 48 बीजेपी और 10 कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. पंजाब से 108 रुझान सामने आ चुके हैं, जिनमें से 60 पर कांग्रेस आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन 26 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. आम आदमी पार्टी पिछले आधे घंटे के दौरान राज्य में दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गई है, और उसके उम्मीदवार 21 सीटों पर आगे हैं. मणिपुर से कुल 22 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से 13 पर कांग्रेस, तथा पांच सीटों पर बीजेपी व चार पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 19 रुझान मिले हैं, जिनमें से आठ पर कांग्रेस तथा सात पर बीजेपी आगे है, व चार पर अन्य प्रत्याशी आगे हैं.
09:35 बजे : मतगणना में मिल रहे रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. यूपी से अब तक 302 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 206 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 65 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 27 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल 55 रुझान मिले हैं, जिनमें से 45 बीजेपी और नौ कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं.
पंजाब से अब तक 92 रुझान मिले हैं, जिनमें से 53 पर कांग्रेस और 22 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ 16 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. मणिपुर से कुल 18 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से 10 पर कांग्रेस, तथा पांच सीटों पर बीजेपी व तीन पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 16 रुझान मिले हैं, जिनमें से आठ पर कांग्रेस तथा छह पर बीजेपी आगे है.
09:20 बजे : यूपी से आधी से ज़्यादा सीटों से रुझान सामने हैं, और उन पर यकीन करें, तो वे बीजेपी को सबसे आगे (लेकिन बहुमत से दूर) बताने वाले एग्ज़िट पोलों को धता बताते हुए राज्य में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार बता रहे हैं. यूपी से अब तक 231 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 155 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 24 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
पंजाब से अब तक मिले 69 रुझानों में से 42 पर कांग्रेस और 16 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ 11 सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल 38 रुझान मिले हैं, जिनमें से 32 बीजेपी और पांच कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मणिपुर से कुल 13 रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से सात पर कांग्रेस, तथा तीन-तीन सीट पर बीजेपी व अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक 12 रुझान मिले हैं, जिनमें से सात पर कांग्रेस तथा तीन पर बीजेपी आगे है.
09:10 बजे : यूपी से मिल रहे शुरुआती रुझानों पर यकीन करें, तो वे एग्ज़िट पोलों से भी एक कदम आगे बढ़ते दिखाई दे रहे हैं, और राज्य में बीजेपी को भारी बहुमत मिलने के आसार बता रहे हैं. यूपी से अब तक 182 सीटों के रुझान सामने आए हैं, जिनमें से 121 सीटों पर बीजेपी बढ़त लिए हुए है, जबकि उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 38 सीटों पर आगे है, और मायावती की बीएसपी 21 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब से अब तक मिले 48 रुझानों में से 31 पर कांग्रेस और 12 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासीन अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ पांच सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल 20 रुझान मिले हैं, जिनमें से 17 बीजेपी और दो कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मणिपुर से कुल आठ रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से छह पर कांग्रेस, तथा एक-एक सीट पर बीजेपी व अन्य उम्मीवार आगे चल रहे हैं. गोवा से भी अभी तक आठ रुझान मिले हैं, जिनमें से छह पर कांग्रेस तथा दो पर बीजेपी आगे है.
08:55 बजे : यूपी से मिले शुरुआती 107 रुझानों में बीजेपी को साफ बढ़त मिलती लग रही है, और वह 68 सीटों पर आगे है. उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 26 सीटों पर आगे है, जबकि मायावती की बीएसपी 11 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब से अब तक मिले 32 रुझानों में से 20 पर कांग्रेस और सात सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे है, जबकि सत्तासी अकाली-बीजेपी गठबंधन सिर्फ चार सीटों पर बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल नौ रुझान मिले हैं, जिनमें से छह बीजेपी और तीन कांग्रेस के पक्ष में जाते दिख रहे हैं. मणिपुर से कुल चार रुझान अब तक मिले हैं, जिनमें से दो पर कांग्रेस, तथा एक-एक सीट पर बीजेपी व अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
08:40 बजे : यूपी से मिले पहले 60 रुझानों मेंं बीजेपी को साफ बढ़त मिलती लग रही है, और 60 सीटों में से 38 पर वह आगे है. उनकी तुलना में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन सिर्फ 14 सीटों पर आगे है, जबकि मायावती की बीएसपी कुल सात सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. पंजाब से मिले 10 रुझानों में से आठ पर कांग्रेस तथा एक-एक सीट पर आम आदमी पार्टी व अकाली-बीजेपी गठबंधन बढ़त लिए हुए हैं. उत्तराखंड में कुल दो रुझान मिले हैं, जो एक-एक बीजेपी और कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहे हैं.
08:33 बजे : शुरुआती रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के गठबंधन के खिलाफ बढ़त मिलती दिखाई दे रही है, जबकि पंजाब में भी पहला रुझान सत्तासीन गठबंधन के खिलाफ और कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दिया है. उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर से फिलहाल रुझानों की प्रतीक्षा है.
उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटें, मणिपुर में 60, उत्तराखंड में 70, गोवा में 40 और पंजाब में 117 सीटें हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2017, Assembly Polls 2017, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, UP Assembly Polls, ResultswithNDTV, Khabar Assembly Polls 2017, विधानसभा चुनाव परिणाम 2017, यूपी चुनाव परिणाम 2017, UP Chunav 2017