विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2017

मणिपुर चुनाव : 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर नामांकन भरने पहुंचीं इरोम शर्मिला

मणिपुर चुनाव : 20 किलोमीटर साइकिल चलाकर नामांकन भरने पहुंचीं इरोम शर्मिला
इरोम शर्मिला को सीएम इबोबी सिंह का मुख्‍य प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है
इंफाल: सामाजिक कार्यकर्ता इरोम शर्मिला और मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने गुरुवार को थउबल विधानसभा सीट से नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. पहली बार चुनाव लड़ रहीं शर्मिला ने पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलाइंस (पीआरजेए) की ओर से नामांकन पत्र दाखिल किया वहीं इबोबी सिंह ने कांग्रेस की तरफ से नामांकन पत्र भरा. सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम के खिलाफ 16 वर्ष तक भूख हड़ताल पर रहीं शर्मिला को राज्य के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी समझा जा रहा है. शर्मिला ने अगस्त 2016 में अपनी भूख हड़ताल खत्म की थी. वह अपने समर्थकों के साथ साइकिल पर इंफाल से 20 किलोमीटर की दूरी तय करके थाउबल पहुंची.

पीआरजेए वैकल्पिक राजनीति के जरिये सूबे में प्रभाव कायम करने की कोशिश में जुटी है. वर्ष 2002, 2007 और 2012 में जीत हासिल करने वाले मणिपुर के तीन बार के मुख्यमंत्री इबोबी सिंह की निगाहें चौथी बार जीत हासिल करने पर होगी.

मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव होना है. चुनाव के परिणाम 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017, इरोम शर्मिला, नामांकन दाखिल, अफस्‍पा, ओकराम इबोबी सिंह, Iron Lady, Irom Sharmila, Nomination Papers Filing, Manipur Assembly Elections 2017, AFSPA, Okram Ibobi Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com