विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

मीडिया से रू-ब-रू हुए पूर्व सपा नेता डॉ रामगोपाल यादव, कैमरे पर रोए, बोले - मैंने पार्टी संविधान बनाया

मीडिया से रू-ब-रू हुए पूर्व सपा नेता डॉ रामगोपाल यादव, कैमरे पर रोए, बोले - मैंने पार्टी संविधान बनाया
मीडिया से बात करते डॉ रामगोपाल यादव कुछ यूं हुए भावुक...
इटावा: समाजवादी पार्टी से निष्कासित पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ रामगोपाल यादव ने एक प्रेसवार्ता कर कहा कि मुख्यमंत्री को नजरअंदाज कर पार्टी में टिकट बांटे जा रहे हैं.

पार्टी से निष्कासन के प्रश्न के जवाब में डॉ यादव ने कहा कि मैं अपने को समाजवादी पार्टी का सदस्य मानता हूं और पार्टी सदस्य होने के नाते ही यह बयान दे रहा हूं.

रामगोपाल यादव ने कहा कि विधायकों और सांसदों की मांग है कि बिना मुख्यमंत्री की अनुमति के टिकट बंटवारा नहीं किया जाए. अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जाए. निकाले गए सभी पार्टी नेताओं को वापस बुलाया जाए.

सपा अध्यक्ष हमारी मांगें माने या फिर अधिवेशन बुलाएं. डॉ रामगोपाल यादव ने दावा किया कि मैंने सपा का संविधान लिखा और मैंने सपा को हर मुश्किल से निकाला. उन्होंने कहा कि सपा को बचाने के लिए मैंने कानूनी लड़ाई लड़ी.

सपा में जारी अंदरूनी लड़ाई के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे अखिलेश यादव पूरे देश में एक मजबूत नेता के तौर पर उभरकर सामने आए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, बीजेपी, डॉ रामगोपाल यादव, अखिलेश यादव, टिकट बंटवारा, उत्तर प्रदेश, Samajwadi Party, BJP, Dr Ramgopal Yadav, Akhilesh Yadav, Ticket Distribution, Uttar Pradesh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com