पंजाब में मतदान के दिन मौसम डाल सकता है खलल, हो सकती है बारिश : मौसम विभाग

पंजाब में मतदान के दिन मौसम डाल सकता है खलल, हो सकती है बारिश : मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

खास बातें

  • अगले दो दिन में बारिश के साथ ही ओले पड़ने का अनुमान जताया है.
  • पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होने की संभावना है.
  • कल सुबह पूरे पंजाब के आसमान में बादल छाए रहेंगे.
चंडीगढ़:

पंजाब विधानसभा की 117 सीटों के लिए कल होने वाले मतदान के दिन मौसम खलल डाल सकता है. दरअसल, मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर अगले दो दिन में बारिश के साथ ही ओले पड़ने का अनुमान जताया है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए कहा कि चार और पांच फरवरी को पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश होने की संभावना है.

अधिकारी ने कहा कि कल से समूचे पंजाब के आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. उन्‍होंने कहा कि कल सुबह पूरे पंजाब के आसमान में बादल छाए रहेंगे और राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.

उल्‍लेखनीय है कि मौसम विभाग ने दो फरवरी को अपनी रिपोर्ट में पंजाब और हरियाणा में चार और पांच फरवरी को अलग-अलग जगहों पर तूफान- ओलावृष्टि (साथ ही 45 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से हवाएं) होने की संभावना जताई थी और चेतावनी जारी की थी.

दरअसल, पंजाब में शनिवार को 117 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. निर्वाचन आयोग ने 85 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा है. साल 2012 में 79 फीसदी मतदान हुआ था.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com