विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2017

राम मंदिर का मुद्दा भाजपा का बुनियादी मुद्दा, पार्टी इसे नहीं छोड़ सकती : बीजेपी नेता विनय कटियार

राम मंदिर का मुद्दा भाजपा का बुनियादी मुद्दा, पार्टी इसे नहीं छोड़ सकती : बीजेपी नेता विनय कटियार
बीजेपी नेता विनय कटियार
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी पर विवादित बयान देकर खबरों में छाए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता विनय कटियार ने कहा है कि राम मंदिर का मामला हमेशा जीवित रहेगा. यह पार्टी का बुनियादी मुद्दा है और इस पर कोई समझौता नहीं किया जाएगा. यह अलग बात है कि उन्होंने यह भी कहा कि उनका बयान उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से संबंधित नहीं है, लेकिन किसी भी कीमत पर अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनाया जाएगा. यह भाजपा का बुनियादी मुद्दा है और पार्टी इसे छोड़ नहीं सकती है.

कटियार ने दावा किया, ‘‘राम मंदिर आंदोलन करीब 30 साल पहले मेरे द्वारा शुरू किया गया था, जो भाजपा के लिए इतनी बड़ी छलांग का आधार बना.’’ उन्होंने कहा, ‘‘राम मंदिर का मुद्दा राज्य के विधानसभा चुनाव से जोड़ने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन यह एक पुराना मामला है. मंदिर का निर्माण नहीं होने तक इसे निश्चित रूप से बार-बार उठाया जाता रहेगा.’’

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय ने हाल में ही कहा था कि चुनाव कानून प्रावधान के तहत ‘धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय अथवा भाषा’ के आधार पर मतदान की अपील करना ‘भ्रष्ट आचरण’ माना जाएगा. (BJP के विनय कटियार की टिप्पणी पर प्रियंका गांधी का जवाब ' मुझे उन पर हंसी आती है...')

उल्लेखनीय है कि राम मंदिर मुद्दे पर कटियार का बयान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के उस बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें मौर्या ने कथित तौर कहा था कि यदि भाजपा राज्य में पूर्ण बहुमत से आती है, तो अयोध्या में एक ‘विशाल’ मंदिर का निर्माण किया जाएगा. (विनय कटियार ने अपने बचाव में स्मृति ईरानी का नाम भी लिया, NDTV का शो बीच में छोड़कर गए)

मौर्या ने कहा था, ‘‘राम मंदिर आस्था का विषय है. यह दो माह में बनने वाला नहीं हैं. यदि भाजपा पूर्ण बहुमत से सत्ता में आती है तो चुनाव के बाद मंदिर का निर्माण कराया जाएगा.’’ (प्रियंका गांधी पर विनय कटियार की टिप्‍पणी 'पूरी तरह से अस्‍वीकार्य' : वेंकैया नायडू)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khabar Assembly Polls 2017, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव, राम मंदिर मुद्दा, विनय कटियार, केशव प्रसाद मौर्या, Uttar Pardesh, Assembly Polls, Ram Temple Issue, Vinay Katiyar, Keshav Prasad Maurya
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com