विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2017

विधानसभा चुनाव 2017 : पीएम मोदी ने किया अनुरोध, ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करने बाहर निकलें

विधानसभा चुनाव 2017 : पीएम मोदी ने किया अनुरोध, ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करने बाहर निकलें
पीएम मोदी ने जनता से भारी मात्रा में वोट दर्ज करने की अपील की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गोवा और पंजाब में शनिवार को विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पंजाब और गोवा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लें और रिकॉर्ड नंबरों से मतदान करें. उन्होंने विशेषकर युवाओं से वोट करने के लिए आगे आने को कहा है.
   
वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज गोवा और पंजाब इतिहास रचने वाला है.
 
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के अलावा ट्विटर पर कई लोगों ने गोवा और पंजाब की जनता से वोट करने की अपील की है. ट्विटर पर पंजाब, गोवा और यहां हो रही वोटिंग ट्रेंड कर रही है. ट्विटर यूज़र अंशुल राय ने लिखा है कि समय आ गया है कि बेहतर राज्य के लिए बाहर निकलकर वोट डाला जाए.
 
वहीं एक ट्विटर यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गोवा और पंजाब में वोट डालने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे.
 
गौरतलब है कि शनिवार को गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं, वहीं पंजाब की 117 पर मतदान जारी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com