
पीएम मोदी ने जनता से भारी मात्रा में वोट दर्ज करने की अपील की (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
गोवा और पंजाब में शनिवार को विधानसभा चुनाव 2017 के लिए मतदान हो रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पंजाब और गोवा की जनता से अनुरोध किया है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधानसभा चुनाव में हिस्सा लें और रिकॉर्ड नंबरों से मतदान करें. उन्होंने विशेषकर युवाओं से वोट करने के लिए आगे आने को कहा है.
वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज गोवा और पंजाब इतिहास रचने वाला है.
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के अलावा ट्विटर पर कई लोगों ने गोवा और पंजाब की जनता से वोट करने की अपील की है. ट्विटर पर पंजाब, गोवा और यहां हो रही वोटिंग ट्रेंड कर रही है. ट्विटर यूज़र अंशुल राय ने लिखा है कि समय आ गया है कि बेहतर राज्य के लिए बाहर निकलकर वोट डाला जाए.
वहीं एक ट्विटर यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गोवा और पंजाब में वोट डालने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे.
गौरतलब है कि शनिवार को गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं, वहीं पंजाब की 117 पर मतदान जारी हैं.
Urging people of Punjab & Goa to turnout in record numbers & vote in the Assembly elections. I particularly urge my young friends to vote.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 4, 2017
वहीं आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज गोवा और पंजाब इतिहास रचने वाला है.
Goa and Punjab will create history today.
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल के अलावा ट्विटर पर कई लोगों ने गोवा और पंजाब की जनता से वोट करने की अपील की है. ट्विटर पर पंजाब, गोवा और यहां हो रही वोटिंग ट्रेंड कर रही है. ट्विटर यूज़र अंशुल राय ने लिखा है कि समय आ गया है कि बेहतर राज्य के लिए बाहर निकलकर वोट डाला जाए.
बेहतर पंजाब और गोवा बनाने का संकल्प .समय आ गया है.आपको वोट करने के लिए बाहर निकलना चाहिए #GoaElection2017 #PunjabPolls2017 #GoaPolls #Punjab
— Anshul Rai (@RaiAnshul24) February 4, 2017
वहीं एक ट्विटर यूज़र ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गोवा और पंजाब में वोट डालने वालों को भगवान सद्बुद्धि दे.
#Goa और #Punjab वालों भगवान तुम सबको सद्बुद्धी दे #GoaElection2017 #PunjabPolls2017
— Suchi Das (@Suchi_Das05) February 4, 2017
गौरतलब है कि शनिवार को गोवा विधानसभा की 40 सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं, वहीं पंजाब की 117 पर मतदान जारी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गोवा विधानसभा चुनाव 2016, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, मनोहर पर्रिकर, पीएम नरेंद्र मोदी, Goa Assembly Elections 2017, Punjab Assembly Elections 2017, Manohar Parrikar, PM Modi