विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2017

जीत से पता चलता है कि लोग मोदी को काम करने वाला व्यक्ति मानते हैं : अमेरिकी विशेषज्ञ

जीत से पता चलता है कि लोग मोदी को काम करने वाला व्यक्ति मानते हैं : अमेरिकी विशेषज्ञ
वाशिंगटन: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत को नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान करार देते हुए एक प्रख्यात अमेरिकी विशेषज्ञ ने कहा कि परिणामों से पता चलता है कि लोग प्रधानमंत्री को ‘काम करने वाला व्यक्ति’ मानते हैं. कारनेजी एन्डोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के साउथ एशिया प्रोग्राम के मिलान वैष्णव ने कहा कि भारत के सर्वाधिक आबादी वाले राज्य में भाजपा की ऐतिहासिक जीत इसका सबसे बड़ा चुनावी पुरस्कार है. उन्होंने अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा राज्य में अच्छी खासी संख्या में सीटें हासिल करने की ओर अग्रसर है. घरेलू भारतीय राजनीति में दक्षता रखने वाले वैष्णव ने बताया, ‘‘उत्तराखंड में जीत के साथ साथ यह स्पष्ट विजय निश्चित रूप से मोदी के लिए समर्थन का वोट है. यह जीत जाहिर करती है कि नोटबंदी के बारे में लोग चाहे जो भी सोचें, वह मोदी को काम करने वाले व्यक्ति के तौर पर देखते हैं.’’

वैष्णव की नवीनतम किताब ‘व्हेन क्राइम पेज़ : मनी एंड मसल इन इंडियन पॉलिटिक्स’ की जनवरी में भारत और अमेरिका दोनों जगहों पर खासी बिक्री हुई. उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस इस बात पर तसल्ली कर सकती है कि उसे पंजाब में जीत हासिल हुई. कांग्रेस को इस जीत की सख्त जरूरत थी क्योंकि उसके पास एक ही बड़ा राज्य (कर्नाटक) था. यह जीत अगले साल उसका मनोबल बढ़ा सकती है.’’

वैष्णव ने कहा कि आम आदमी पार्टी को पंजाब और गोवा में अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन न कर पाने से गहरी निराशा हुई है. सिलिकॉन वैली, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, शिकागो और फ्लोरिडा सहित बड़े अमेरिकी शहरों में भाजपा समर्थकों ने परिणामों पर नजर रखी. अमेरिकन इंडिया पब्लिक अफेयर्स कमेटी के अध्यक्ष जगदीश सेव्हानी ने बताया, ‘‘मोदी मैजिक एक बार फिर काम कर गया. प्रधानमंत्री की गरीब समर्थक एवं किसान समर्थक नीतियों के कारण उत्तर प्रदेश में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह प्रधानमंत्री की नोटबंदी नीति पर भी एक मुहर है. इससे जाहिर होता है कि लोगों को उन पर भरोसा है.’’ सिलिकॉन वैली स्थित ग्लोबल इंडियन टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल्स ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक खांडेराव कंड ने कहा, ‘‘इन विधानसभा चुनावों में जीत से राज्यसभा में भाजपा की राह साफ हुई है. संसद के दोनों सदनों में बहुमत से भारत के विकास में बाधा दूर होगी.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com