
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते शुक्ला पर की गई कार्रवाई
शुक्ला ने सपा उम्मीदवार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था
लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था
शुक्ला के खिलाफ यह कार्रवाई पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की गई है. अखिलेश यादव इस बात से नाराज थे कि शुक्ला ने सपा उम्मीदवार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया था और लखनऊ की सरोजनीनगर सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. शुक्ला सरोजनीनगर सीट से राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.
मुख्यमंत्री की संस्तुति पर राज्यपाल राम नाइक ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उच्च शिक्षा विभाग शारदा प्रताप शुक्ला को मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है. शुक्ला को पदमुक्त करने संबंधी पत्रावली राज्यपाल के अनुमोदन के लिए गुरुवार को राजभवन में प्राप्त हुई थी.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री की मंत्रणा के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर की ओर से शारदा प्रताप शुक्ला को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. (इनपुट एजेंसियों से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, शारदा प्रताप शुक्ला, यूपी चुनाव 2017, Sharda Pratap Shukla, Akhilesh Yadav, Samajwadi Party, UP Polls 2017, Khabar Assembly Polls 2017